
मुंबई। रविवार की सुबह अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित घर पर फायरिंग से सनसनी फैल गयी है। बता दें कि, सलमान खान को जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की ओर से कई बार जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है।
उसने एक इंटरव्यू में कहा भी था कि उसका गोल सलमान को मारना है। ऐसे में रविवार 14 अप्रैल, 2024 को एक्टर के घर पर फायरिंग का मामला सामने आया। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ चुका है, जिसमें दो बाइक सवार गैलेक्सी अपार्टमेंट के पास देखे गए।
एक्टर के घर की दीवार पर दो जगह गोलियों के निशान भी देखने के लिए मिले हैं। ऐसे में अब बड़ी खबर सामने आ रही है कि इस फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने ली है। उसने इसे आखिरी चेतावनी बताया है।
लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है। इसे साझा करने के साथ ही उसने लिखा, ‘ॐ जय श्री राम, जय गुरुजी जम्भेश्वर, जय गुरु दयानंद सरस्वती, जय भारत। हम अमन चाहते हैं। जुल्म के खिलाफ फैसला अगर जंग से हो तो जंग ही सही है।
सलमान खान हमने ये तुम्हें सिर्फ ट्रेलर दिखाने के लिए किया है, ताकि तुम समझ जाओ हमारी ताकत को और मत परखो। यह पहली और आखिरी वार्निंग है। इसके बाद गोलियां खाली घर पर नहीं चलेंगी।’
इसके साथ ही पोस्ट में आगे कहा गया, ‘तुमने दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील को भगवान मान रखा है, बाकी ज्यादा बोलने की हमें आदत नहीं है। लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप, गोल्डी बराड़ ग्रुप, काला जठेड़ी ग्रुप।’
आपको बता दें कि, सलमान खान को इससे पहले भी बिश्नोई गैंग से धमकी मिल चुकी है। पिछले साल एक्टर को ईमेल के जरिए बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिली थी। धमकी के बाद पुलिस ने इस मामले में गस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और एक अन्य के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की थी। इसके बाद एक्टर की सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया था। वहीं, सलमान ने बुलेट प्रूफ कार भी खरीदी थी।
मालूम हो कि, सलमान खान ने ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान काला हिरण का शिकार किया था, जिसके बाद उनके खिलाफ केस दर्ज कराया गया था। इसी के बाद से बिश्नोई समाज उनसे नाराज है। एक्टर से बिश्नोई गैंग ने कहा था कि अगर वो उनके कुल देवता के मंदिर में आकर माफी मांग लेंगे तो सब खत्म हो जाएगा।