हनुमान जन्मोत्सव पर हर मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ कल

धर्म/अध्यात्म झारखंड
Spread the love

चक्रधरपुर। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल द्वारा चक्रधरपुर नगर ने रविवार को रेलवे के लोको कॉलोनी स्थित श्री राम मंदिर मे श्री रामोत्सव मनाया गया। इसमें विश्व हिंदू परिषद के झारखंड प्रांत के अध्यक्ष चंद्रकांत रायपत उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम मे विश्व हिंदू परिषद झारखण्ड प्रांत के संघठन मंत्री देवी सिंह, आरएसएस के जिला के सह संघ चालक मनोज भगेरिया उपस्थित रहे। अतिथियों ने पहले प्रभु श्री राम के ऊपर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

इस अवसर पर अतिथि को भगवा वस्त्र देकर श्री राम मंदिर समिति द्वारा सम्मान दिया गया। चंद्रकांत रायपत ने प्रभु श्री राम के जीवन चरित्र को कार्यकर्ताओं के सामने रखा। उन्होंने कहा की 30 अप्रैल तक श्री रामोत्सव कार्यक्रम हर गांव में मनाना है।

राय ने कहा कि आगामी 21 मई से झारखंड प्रांत अभ्यास वर्ग पारसनाथ में होगा। इमें हर प्रखंड से प्रमुख कार्यकर्ताओं पारसनाथ जायेंगे। प्रांत संघठन मंत्री देवी सिंह ने कहा कि‍ 23 अप्रैल को हनुमान जी का जन्मोत्सव है, जिसे हर मंदिर मे समाज के लोगो को हनुमान चालीसा का पाठ कर आरती कर मनाना चाहिए।

इस कार्यक्रम मे बजरंग दल के सभी बजरंगी भाग लेंगे। इस अवसर पर प्रांत धर्म प्रसार प्रमुख सच्चिदानंद देव, जिला सामाजिक समरसता प्रमुख भास्कर मिश्र, नगर मंत्री सुशील कुमार, भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष रामप्रकाश, विवेक बर्मन, किसन पासवान, हरिपद महतो, राहुल आदि लोग मौजूद थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8