लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे गुलाम नबी आजाद, इस सीट से उम्मीदवारी ली वापस, जानें पूरा मामला

नई दिल्ली देश
Spread the love

ई दिल्ली। बड़ी खबर आ रही है, बुधवार को गुलाम नबी आजाद ने एलान किया है कि वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने अनंतनाग सीट से चुनाव लड़ने का एलान किया था। अनंतनाग बारामूला सीट से उन्होंने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली है। आजाद ने पार्टी बैठक में लोकसभा चुनाव न लड़ने की घोषणा की।

बताते चलें कि, कांग्रेस से अलग होने के बाद उन्होंने अपनी पार्टी बनाई थी। गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस से अलग होकर अपनी प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी बनाई थी। वो बतौर पार्टी उम्मीदवार अनंतनाग से चुनाव लड़ने वाले थे। गुलाब नबी आजाद के लोकसभा चुनाव न लड़ने के फैसले से सबसे ज्यादा फायदा पीडीपी को मिलने की उम्मीद है।

यहां बता दें कि, अनंतनाग पीडीपी का मजबूत गढ़ माना जाता है। हालांकि गुलाब नबी आजाद के इस सीट से खड़े होने की सूरत में मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद थे। लेकिन अब जब उन्होंने अनंतनाग सीट से अपना नाम वापस ले लिया है, तो इसका सीधा फायदा पीडीपी को मिलता दिख रहा है। 

गुलाम नबी आजाद के नाम वापस लेने के बाद पीडीपी सुप्रीमो महबूबा मुफ्ती की राह आसान होती नजर आ रही है। दरअसल महबूबा एक बार फिर अनंतनाग से चुनाव लड़ रही हैं। अगर आजाद चुनाव लड़ते, तो महबूबा से उनका सीधा मुकाबला होता।

अनंतनाग सीट से पीडीपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस और प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी चुनाव लड़ रही है। बीजेपी ने इस सीट से अभी अपने पत्ते नहीं खोली है। प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी की ओर से खुद गुलाम नबी आजाद यहां से चुनाव लड़ने वाले थे। लेकिन अब उनके इनकार करने के बाद इस सीट से पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच मुकाबले के आसार हैं। 

जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव पांच चरणों में हो रहा है। जम्मू कश्मीर में 19 अप्रैल को पहले चरण के तहत उधमपुर लोकसभा सीट पर वोटिंग होगी। इसके बाद 26 अप्रैल को दूसरे चरण के तहत जम्मू सीट पर मतदान होगा।

7 मई को तीसरे चरण के तहत अनंतनाग सीट पर मतदान हो रहा है। इके बाद 13 मई को चौथे चरण में श्रीनगर में वोटिंग होगी। 20 मई को पांचवें चरण के तहत बारामूला सीट पर मतदान होगा। 18 वीं लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आ जाएंगे।