सीसीएल गांधीनगर अस्‍पताल में नि:शुल्‍क हृदय रोग जांच शिविर 26 अप्रैल को

झारखंड
Spread the love

  • मैक्‍स सुपर स्‍पेशियलिटी अस्‍पताल के सीनियर इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्‍ट डॉ. राजीव राठी देंगे सेवा

रांची। सीसीएल के गांधीनगर केन्‍द्रीय अस्‍पताल, रांची में 26 अप्रैल, 2024 को नि:शुल्‍क हृदय रोग संबंधी चिकित्‍सीय शिविर का आयोजन प्रात: 9 बजे से किया गया है। इस चिकित्‍सीय शिविर में मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, नई दिल्ली के प्रसिद्ध चिकित्‍सक डॉ. राजीव राठी (सीनियर इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्‍ट) हृदय रोग से ग्रसित मरीजों की जांच कर चिकित्‍सीय सलाह देंगे।

निःशुल्क हृदय संबंधित चिकित्सीय शिविर का सभी झारखंडवासी लाभ उठा सकते हैं। मरीज के पास यदि पुराने इलाज की रिपोर्ट /जांच के पेपर हों तो उसे अवश्‍य अपने साथ लाये।

सीएमडी डॉ. बी. वीरा रेड्डी के मार्गनिर्देशन में सीसीएल अपने कर्मियों एवं हितधारकों के साथ-साथ समाज के हर वर्ग के लिए चिकित्‍सा सेवा मुहैया कराने के लिए कृतसंकल्पित है। इसके लिए सीसीएल द्वारा समय-समय पर देश के ख्‍याति प्राप्‍त विशेषज्ञ चि‍कित्‍सकों कोआमंत्रित किया जाता है।

विभिन्‍न बीमारियों से संबंधित स्‍वास्‍थ्‍य शिविर का आयोजन किया जाता है, जिससे जरूरतमंद परिवारों को गंभीर बीमारी के अत्‍याधुनिक इलाज की सुविधा उनके घर के निकट ही प्राप्‍त हो सके। अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सके।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8