लूटपाट करने पहुंचे चार अपराधी, अंजाम देने से पहले चढ़े पुलिस के हत्थे

अपराध झारखंड
Spread the love

सुंदरम कुमार

गुमला। पटेल चौक के नजदीक पॉश इलाके में लूटपाट की घटना को अंजाम देने पहुंचे अपराधी को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी एक वाहन को लूटने के फिराक में थे। इसकी भनक लगते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सभी को दबोच लिया।

गिरफ्तार आरोपी में मुन्ना साहू, सूरज कुमार सिंह और शुभम कुमार शामिल हैं। सभी जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के रहने वाले है। आरोपी के पास से तीन देशी कट्टा, .303 की चार गोली, .315 की तीन गोली और 12 बोर की दो गोली पुलिस ने जब्‍त किया है।

गुमला एसपी ने बताया की बीते रात सूचना मिली कि गुमला थाना क्षेत्र के पटेल चौक के पास चार संदिग्ध व्यक्ति बैठे हुए हैं। सूचना पर गुमला थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो सभी भागने लगे। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने सभी को दौड़कर पकड़ा।

तलाशी के क्रम में उनके पास से तीन देशी कट्टा, 9 गोली मिले। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार चार आरोपी में से तीन का आपराधिक इतिहास रहा है। तीनों पूर्व में आर्म्स एक्ट, लूट, चोरी एवं अन्य अपराधों में जेल जा चुका हैं।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8