मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन से मिला ASECA का प्रतिनिधिमंडल, मांग पत्र सौंपा

झारखंड
Spread the love

रांची । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास में आदिवासी सोशियो एजुकेशनल एंड कल्चरल एसोसिएशन (ASECA) के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री के समक्ष आदिवासी सोशियो एजुकेशनल एंड कल्चरल एसोसिएशन की 15सूत्री मांगों पर विचार करने का अनुरोध किया है। मुख्यमंत्री ने एसोसिएशन की मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार करने का आश्वासन प्रतिनिधिमंडल को दिया।

प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को 22 दिसंबर को आदिवासी सोशियो एजुकेशनल एंड कल्चरल एसोसिएशन (ASECA) के जमशेदपुर स्थित सिटी ऑफिस के उद्घाटन कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया है। प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड विधानसभा से सरना आदिवासी धर्म कोड पारित कर केंद्र को अनुशंसा भेजने के लिए मुख्यमंत्री की प्रशंसा की।

प्रतिनिधिमंडल में ASECA झारखंड के अध्यक्ष सुभाष चंद्र मांडी, महासचिव शंकर सोरेन,  उपाध्यक्ष डॉ हरि चंद मुर्मू, एजुकेशन चेयरमैन जीतराई मुर्मू, जिला सेक्रेटरी हजारीबाग देवीराम हेंब्रम, स्टेट एक्सिक्यूटिव हजारीबाग देवीराम टुडू, नेशनल आर्चरी खिलाड़ी श्रीमती मादो रानी मांडी एवं धानो टूडू, सुरेंद्र टुडू सहित अन्य लोग उपस्थित थे।