CCL : सीबीआई रेड के बाद अलर्ट मोड में आए आम्रपाली – चंद्रगुप्त के जीएम, जारी की ये सूचना

झारखंड
Spread the love

रांची। सीबीआई ने सीसीएल के आम्रपाली प्रोजेक्‍ट में रेड किया था। वहां 50 हजार रुपये घूस लेते डिस्पैच अधिकारी और क्लर्क, ग्रेड-III सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इस घटना के बाद आम्रपाली-चंद्रगुप्‍त एरिया के जीएम अलर्ट मोड में आ गए। उन्‍होंने 6 अप्रैल, 2024 को एक सूचना जारी की है।

सीबीआई ने आम्रपाली प्रोजेक्‍ट के डिस्पैच अधिकारी के विरुद्ध शिकायत के आधार  पर मामला दर्ज किया था। उसमें आरोप था कि सीसीएल आम्रपाली प्रोजेक्ट से डीओ संख्या 1002 और 1003 के विरुद्ध कोयला उठाने की अनुमति देने के लिए आरोपी ने 91,000 रुपये की रिश्वत की मांग की।

सीबीआई ने जाल बिछाया और आरोपी डिस्पैच अधिकारी के कहने पर शिकायतकर्ता से 50,000 रुपये की आंशिक रिश्वत राशि स्वीकार करने के दौरान  उक्त क्लर्क, ग्रेड-III को पकड़ लिया। ट्रैप की कार्रवाई के दौरान आरोपी डिस्पैच अधिकारी को भी पकड़ा गया।

इस कार्रवाई के बाद आम्रपाली – चंद्रगुप्त के जीएम ने एक सूचना जारी की। इसके माध्‍यम से सभी ठेकेदारों, कोयले के डिस्पैच एवम परिवहन से जुड़े सभी लोगों, ग्रामीणो, रैयतों एवं अन्य सभी स्‍टेकहोल्‍डर्स को सूचना दी गई है। कहा गया है कि यदि महाप्रबंधक कार्यालय या परियोजना कार्यालय के किसी भी कर्मचारी या अधिकारी द्वारा किसी भी कार्य को करने के लिए अनाधिकृत तौर से पैसों की मांग की जाती है तो यथाशीघ्र इसकी शिकायत आम्रपाली – चंद्रगुप्त क्षेत्र एवं आम्रपाली परियोजना कार्यलय में उपलब्ध शिकायत पेटी में लिखित रूप से डाले।

आम्रपाली – चंद्रगुप्त क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति शिकायत पेटी में शिकायत दर्ज करने के अलावा अपनी शिकायत को व्यक्तिगत रूप से हर शुक्रवार दोपहर 3 से 4 बजे तक अधोहस्ताक्षरी को कार्यालय में बता सकते हैं। शिकायतकर्ता के नाम और उसके पते को गोपनीय रखा जाएगा।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8