हेमंत सोरेन की ओर से ईडी अधिकारियों पर दर्ज कराए गए एससी-एसटी केस की CBI कर सकती है जांच

झारखंड अपराध
Spread the love

रांची। शुक्रवार को बड़ी खबर आई है, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने झारखंड हाईकोर्ट से उसके अधिकारियों और मीडियाकर्मियों के खिलाफ एससी और एसटी एक्ट के तहत दर्ज करवाये गये मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से कराने का आग्रह किया है।

बताते चलें कि, 31 जनवरी को ईडी द्वारा गिरफ्तारी से कुछ घंटे पहले झारखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची के एससी, एसटी थाने में ईडी अधिकारियों और मीडियाकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवायी थी। इस केस की जांच फिलहाल रांची पुलिस कर रही है।

रांची पुलिस ने सीआरपीसी-41ए के तहत ED के सहायक निदेशक कपिल राज, सहायक निदेशक देवव्रत झा, अनुपम कुमार और एक अन्य अधिकारी समेत ईडी अधिकारियों को नोटिस भेजा था और उन्हें पूछताछ के लिए थाना बुलाया था।  हालांकि झारखंड हाईकोर्ट ने नोटिस पर रोक लगा दी थी।