ईरान-इजरायल युद्ध में ब्रिटेन की एंट्री, प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने किया ये दावा

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। जिस बात का अंदेशा था वही हुआ। रविवार यानी 14 अप्रैल 2024 को ईरान और इजराइल के बीच युद्ध शुरू हो गया है। इसी बीच अमेरिका के बाद अब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भी एंट्री ले ली है। रविवार को उन्होंने दावा करते हुए कहा कि हमारे फाइटर जेट्स ने ईरान के कई ड्रोन को मार गिराया है।

ये ड्रोन ईरान ने इजराइल पर हमले के दौरान दागे थे। सुनक ने दोनों देशों के बीच बढ़ रहे संघर्ष को रोकने के लिए शांत रहने का आह्वान किया।

बता दें कि, ईरान ने इजरायल के ऊपर करीब 200 मिसाइलें और ड्रोन दागे हैं। हालांकि इजरायली सेना का कहना है कि इनमें से ज्यादातर को हवा में ही मार गिराया गया। अटैक के चलते इजरायल डिफेंस फोर्स के बेस पर थोड़ा-बहुत नुकसान पहुंचा है।

आईडीएफ के मुताबिक एरो एयर डिफेंस सिस्टम के जरिए ईरानी मिसाइलों को इजरायली एयरस्पेस तक पहुंचने से पहले ही ध्वस्त कर दिया गया। मिसाइल और ड्रोन हमले के चलते इजरायली के दक्षिणी हिस्से में स्थित बेस को क्षति पहुंची है।