बीजेपी उम्मीदवार ने चुनाव प्रचार के दौरान लड़की को किया किस, बवाल बढ़ा तो दिया ये तर्क

अन्य राज्य देश
Spread the love

कोलकाता। हैरान कर देने वाली खबर पश्चिम बंगाल से आई है, जहां बीजेपी उम्मीदवार ने चुनाव प्रचार के दौरान एक लड़की को किस कर दिया। जब इसकी तस्वीर वायरल हुई, तो बवाल मच गया।

घटना पश्चिम बंगाल के उत्तरी मालदा की है। यहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार पर चुनाव प्रचार के दौरान एक लड़की को किस करने का आरोप लगा है।

लड़की को किस करते बीजेपी प्रत्याशी का फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं इस फोटो को राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है।

सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल होने के बाद बंगाल की राजनीति में इस मुद्दे को लेकर बवाल शुरू हो गया है। विवाद बढ़ने के बाद अब बीजेपी प्रत्याशी ने इसे एक साजिश करार देते हुए लड़की को रिश्तेदार और बेटी जैसी बताया है।

जानकारी के मुताबिक घटना उत्तरी मालदा के श्रीहिपुर गांव की है। यहां से बीजेपी ने खगेन मुर्मू को टिकट दिया है। घटना पर TMC के जिला उपाध्यक्ष दुलाल सरकार ने कहा है कि वह तस्वीर वायरल हुई है।

इसमें मालदा उत्तर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार और सांसद वहां खुलेआम एक युवती को किस करते नजर आ रहे हैं। बंगाली संस्कृति के लिए यह एक निंदनीय घटना है। TMC नेता दुलार सरकार ने कहा, ‘वोट मांगते समय ऐसी घटनाएं घटेंगी, तो जीतकर भी उनकी मानसिकता कैसी होगी? लोग इसका फैसला करेंगे।’

विवाद बढ़ने के बाद घटना पर सफाई देते हुए खगेन मुर्मू ने कहा, ‘इस तरह तस्वीरों को तोड़-मरोड़कर पेश करके पार्टियों और व्यक्तियों को बदनाम किया जा रहा है। घटना के बाद मालदा सर्वर क्राइम पुलिस स्टेशन में तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ शिकायत दर्ज की जाएगी। वह लड़की मेरे लिए एक बच्चे की तरह है और बच्चे को चूमना गलत नहीं है।’

सोशल मीडिया में तस्वीर वायरल होने के बाद लड़की का भी बयान सामने आया है। उसने कहा है कि जिस समय यह घटना घटी, उसके माता-पिता भी वहां मौजूद थे। उसने कहा, ‘खगेन बाबू हमारे रिश्तेदार हैं। वह मुझे बचपन से देखते आ रहे हैं और बेटी की तरह प्यार करते हैं।’ लड़की ने यह भी कहा कि जो लोग ऐसी घटनाओं को सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं, वे गंदी मानसिकता के हैं।