Bihar: बेगूसराय में अमित शाह के हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरते वक्त खोया संतुलन, फिर…

बिहार देश
Spread the love

बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय के जीडी कॉलेज ग्राउंड में सोमवार को एनडीए के भाजपा प्रत्याशी गिरिराज सिंह के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे केन्द्रीय मंत्री अमित शाह एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए। जनसभा को संबोधित करने के बाद लौटने के दौरान गृह मंत्री का हेलीकॉप्टर उड़ान भरते ही कुछ देर के लिए असंतुलित हो गया। हालांकि पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए हेलीकॉप्टर को संभाल लिया और एक बड़ा हादसा टल गया।

दरअसल, सभा को संबोधित करने के बाद गृह मंत्री आगे की यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर में सवार हुए। इसके बाद पायलट ने हेलीकॉप्टर स्टार्ट किया। लेकिन हेलीकॉप्टर जैसे ही जमीन से ऊपर उठा वो उलटी दिशा में मुड़ गया और अजीब तरीके से हिलने डुलने लगा। कई बार तो हेलीकॉप्टर 2 फुट नीचे तक आया और जमीन में सटने से बचा। लेकिन पायलट ने किसी तरह हेलीकॉप्टर को कंट्रोल कर आगे की उड़ान भरी। बताया जा रहा है कि तेज हवा की वजह से हेलीकॉप्टर का संतुलन कुछ देर के लिए बिगड़ गया था।

इससे पहले जीडी कॉलेज ग्राउंड में सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि देश को मजबूर नेता नहीं, मजबूत नेता चाहिए। मोदी ने देश को एकजुट करने का काम किया। इंडिया गठबंधन का पीएम कौन है, देश इसे जानना चाहता है। बेगूसराय में कम्युनिस्ट और कांग्रेस ने मिलकर बरौनी फर्टिलाइजर, थर्मल और बरौनी रिफाइनरी को बंद करने का काम किया, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने इस बंद कारखाने को चालू किया और बरौनी रिफाइनरी का विस्तारीकरण भी किया।

अमित शाह ने अनुच्छेद 370 को हटाये जाने और अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण का हवाला देते हुए कहा कि पिछले 10 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोट बैंक की परवाह किये बिना कई बड़े फैसले किये। उन्होंने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि धारा 370 को लेकर राहुल बाबा ने कहा था कि इसके कारण कश्मीर में खून की नदी बहेगी, लेकिन पिछले पांच साल में खून की नदी बहना तो दूर किसी ने वहां पत्थर फेंकने की भी हिम्मत नहीं की।