भोजपुरी स्टार पवन सिंह का बड़ा एलानः बिहार की इस सीट से निर्दलीय लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

बिहार देश
Spread the love

पटना। खबर आ रही है कि, भोजपुरी स्टार पवन सिंह 2024 का लोकसभा चुनाव काराकाट, बिहार से लड़ेंगे। बुधवार को पवन सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी देते हुए बताया कि वह कारकाट से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे।

पवन सिंह पिछले कुछ दिनों से लोकसभा चुनाव को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। बीजेपी ने पवन सिंह को आसनसोल से अपना उम्मीदवार घोषित किया था। लेकिन उन्होंने बीजेपी का टिकट लौटा दिया और आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ने का एलान कर दिया था।

बीजेपी का टिकट लौटाने के बाद पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर कहा था कि मैं अपने समाज जनता जनार्दन और मां से किया हुआ वादा पूरा करने के लिए चुनाव लड़ूंगा। लेकिन इस दौरान उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया था कि वो किस सीट से चुनाव लड़ेंगे। वहीं अब बुधवार को सोशल मीडिया एक पर पवन सिंह एक पोस्ट कर कारकाट से चुनाव लड़ने का एलान किया है।

पवन सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि “माता गुरुतरा भूमेरू” अर्थात माता इस भूमि से कहीं अधिक भारी होती हैं और मैंने अपनी मां से वादा किया था कि मैं इस बार चुनाव लड़ूंगा। मैंने निश्चय किया है कि मैं 2024 का लोकसभा चुनाव काराकाट, बिहार से लड़ूंगा।

यहां बताते चलें कि, काराकाट लोकसभा क्षेत्र से एनडीए की तरफ से उपेन्द्र कुशवाहा उम्मीदवार हैं। वहीं, इंडिया गठबंधन ने भाकपा माले के राजाराम सिंह को एकबार फिर से मैदान में उतारा है। अब तो इस सीट पर इन दोनों के बीच ही आमने-सामने की टक्कर थी। लेकिन अब पवन सिंह भी इस सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। जिसके बाद यहां अब मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है।