झुलसाने वाली गर्मी के बीच बिजली की आंख मिचौली जारी, लोग परेशान

झारखंड
Spread the love

सुरेन्द्र कुमार

गुमला। गुमला जिले के चैनपुर प्रखंड में झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है। इस दौरान बिजली की अनियमित आपूर्ति भी हो रही है। इससे सभी वर्ग के लोग परेशान हैं। बच्‍चों को पढ़ने में काफी दिक्‍कत आ रही है।

चैनपुर में इन दिनों बिजली का आना-जाना जारी है। बिजली जाते ही लोगों की परेशानी बढ़ जा रही है। गर्मी की तपिश से बचने के लिए लोग पंखा, कूलर का सहारा ले रहे हैं, लेकिन लाइन कटते ही ये बंद हो जाते हैं।

गावां प्रखंड में गर्मी शुरू होते ही बिजली की कटौती शुरू हो गई है। कई बार दिन भर बिजली कटी रहती है। बिजली कटते ही लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल कर खुले खेत खलिहानों में जाकर बैठ जाते हैं, ताकि थोड़ी राहत मिले।

किसान, स्कूली बच्चे, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र सहित सभी वर्ग बिजली संकट से परेशान हैं। बिजली की आंख मिचौली से व्यवसाय पर भी काफी असर पड़ रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि इन दिनों बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई है। विभाग की उदासीनता के कारण उपभोक्ताओं को निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही है, जबकि प्रत्येक माह बिजली बिल जमा हो रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि शाम ढलते ही दो चार घंटे के लिए बिजली गुल हो जा रही है। कभी-कभी दिन में भी बिजली कट जाती है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8