लोकसभा चुनाव में भारी मात्रा में नकद लेन-देन पर पैनी नजर रखने के दिए टिप्‍स

झारखंड
Spread the love

एफएसटी और एसएसटी का प्रशिक्षण

पलामू। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कलेक्ट्रेट के ब्लॉक सी के सभाकक्ष और पुराना डीआरडीए भवन में शुक्रवार को उड़न दस्ता टीम (एफएसटी), स्टैटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी),और डीएलबीसी का जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर समाहर्ता कुंदन कुमार, छत्तरपुर एसडीएम हीरा कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी व सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी रणवीर सिंह ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी संबंधितों को उनके कार्यों से संबंधित विस्तार पूर्वक ट्रेनिंग दी।

इस दौरान एफएसटी टीम को व्यय लेखा नियंत्रण के तहत की जाने वाली कार्रवाई के अतिरिक्त आदर्श आचार संहिता के मामले पर भी कैसे नियंत्रण रखना है, इसके बारे में बताया गया। सी विजिल एप के बारे में भी विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया गया।

इसी तरह एसएसटी टीम को चुनाव के दौरान भारी मात्रा में नकद लेन-देन पर पैनी नजर कैसे रखा जा सकता है, इस विषय पर प्रकाश डाला गया। चेक नाका पर जांच के क्रम में अवैध हथियार के साथ आसामाजिक तत्वों की पहचान करना व उनपर कार्रवाई करने से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। सभी को चार अलग-अलग पालियों में प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण में पांकी, डालटनगंज, विश्रामपुर, छत्तरपुर व हुसैनाबाद विधानसभा के लिये गठित एसएसटी व एफएसटी के सदस्यों ने भाग लिया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8