- डालटनगंज से नगर उटारी रोड के बीच चलाया गया अभियान
पलामू। डालटनगंज स्टेशन से नगर उटारी रेलवे स्टेशन के बीच विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेनों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 163 बेटिकट यात्री धराएं। उनके करीब 1.18 लाख रुपये की वसूली की गई।
रेलवे धनबाद रेलखंड के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस क्रम में अहमदाबाद एक्सप्रेस, टाटा-जम्मू तवी, शक्तिपूंज, पलामू एक्सप्रेस गाड़ियों में वित्तीय वर्ष को लेकर आरपीएफ, जीआरपी व टीटी स्टाफ के द्वारा अतिविशेष टिकट चेकिंग चलाया गया।
सीआईटी बीएम पांडेय के नेतृत्व में चलाये गये विशेष चेकिंग अभियान में 163 बेटिकट यात्रियों को अनाधिकृत रूप से यात्रा करने के जुर्म में पकड़ा गया। पकड़े गए यात्रियों से राजस्व 1 लाख 18 हजार 480 रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया।
सीआईटी बीएम पांडेय ने बताया कि विशेष चेकिंग अभियान के सभी ऊर्जावान साथियों के अथक प्रयास से लगातार अभियान चलाया जा रहा है। लोग जागरूक भी हो रहे है। ज्यादातर यात्री टिकट लेकर यात्रा कर रहे हैं। यह बहुत अच्छी बात है। आलाधिकारियों के दिशा निर्देश पर शनिवार से रविवार तक लंबी दूरी के विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेनों में गहनता से जांच की गई।
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि 2023–24 वित्तीय वर्ष में सीआईसी सेक्शन डालटनगंज स्क्वाड टीम के द्वारा टिकट चेकिंग में करोड़ों रुपए के राजस्व की प्राप्ति कर रेलवे को सौंपा गया है। विशेष चेकिंग अभियान में टीटीई कुमार अजय, भरतलाल, दिलीप कुमार, रविन्द्र कुमार दुबे, शशिकांत, बैकुंठ यादव, के अलावे आरपीएफ के कई जवान शामिल थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8