विश्‍व जल दिवस पर श्रमदान से बनई नदी पर बना बोरीबांध

झारखंड
Spread the love

  • डालसा सचिव, प्रशिक्षु जज सहित ग्रामीणों ने भी दिया साथ

खूंटी। विश्व जल दिवस पर झारखंड के खूंटी जिले के मुरहू प्रखंड अंतर्गत कोड़ाकेल पंचायत के घघारी और कोलोम्दा गांव के बीच बहने वाली बनई नदी पर पर सामुदायिक प्रयास से बोरीबांध का निर्माण मदईत (श्रमदान) परंपरा के तहत किया गया। नदी बचाओ अभियान के तहत बोरीबांध बनाया गया। झालसा के निर्देश पर डालसा, खूंटी की सचिव राजश्री अपर्ना कुजूर, प्रशिक्षु जिला जज प्राची मिश्रा, मुखिया मरियम होरो, डालसा पीएलवी अगस्त नायक, शांति नाग, जगरनाथ सिंह मुंडा, ग्रामप्रधान सुशील बोदरा, सेवा वेलफेयर सोसाइटी के देवा हस्सा समेत समस्त ग्रामीणों ने भी श्रमदान किया।

सामूहिक रूप से भोज

बोरीबांध तैयार हो जाने के बाद मदईत परंपरा के तहत नदी के बगल में ही सारे लोगों ने सामूहिक रूप से भोजन किया। भोजन की व्यवस्था सहयोग विलेत व इसी गांव की बेटी नेमन बोदरा द्वारा संयुक्त रूप से की गई थी।

3 फीसदी पानी पीने योग्‍य

मौके पर डालसा सचिव राजश्री अपर्ना कुजूर ने नदी और जल को बचाने के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि दुनिया का 70 फीसदी हिस्सा पानी से घिरा है, लेकिन उसमें पीने योग्य पानी लगभग 3 फीसदी ही है। 97 फीसदी पानी पीने लायक नहीं है। अब 3 फीसदी पानी पर पूरी दुनिया जीवित है। उन्होंने कहा कि भारत में एक वर्ष में उपयोग किए जाने वाले जल की शुद्ध मात्रा अनुमानित 1,121 बिलियन क्युबिक मीटर है। वर्ष, 2025 में पीने वाले पानी की मांग 1093 और 2050 तक बढ़कर 1447 बीसीएम तक पहुंच सकती है।

जल संरक्षण का संकल्‍प

डालसा सचिव द्वारा ग्रामीणों को यह संकल्प भी दिलाया गया कि जल ही जीवन है। जल का संरक्षण करना अति आवश्यक है। मौके पर मुखिया मरियम होरो के द्वारा उपस्थित सभी लोगों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई।

खाली जमीन पर खेती

ग्राम प्रधान सुशील बोदरा ने कहा कि ग्रामसभा घघारी के द्वारा लगातार 4 वर्षों से बोरीबांध का निर्माण कर नदी को बचाने और जल संरक्षण का काम किया जा रहा है। इससे गांव में 4 सोलर लिफ्ट एरिगेशन के माध्यम से गांव के सारे किसान खाली पड़ी जमीन पर खेती कर रहे हैं। इससे ग्रामीणों को काफी फायदा हुआ है। धीरे-धीरे नदी का पुराना स्वरूप भी वापस आने लगा है।

इन्‍होंने किया श्रमदान

श्रमदान करने वालों में सुशील सोय, नमन बोदरा, पौलुश बोदरा, सुबास बोदरा, फुलमनी बोदरा, नीरल बोदरा, ज्योति बोदरा, मेरी बोदरा, जुनास बोदरा, फिलीप बोदरा, सुनील बोदरा, संतोष बोदरा, असिसन बोदरा, खतिरन बोदरा समेत सभी ग्रामसभा घघारी के नाम शामिल हैं।

यहां सीधे पढ़ें अन्‍य खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8