सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अस्पताल में भर्ती

मुंबई देश
Spread the love

मुंबई। शुक्रवार को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में एडमिट कराया गया। खबरों के मुताबिक अमिताभ बच्चन की एंजियोप्लास्टी हुई है। बताते चलें कि, एंजियोप्लास्टी ज्यादातर तब की जाती है, जब मरीज को हार्ट अटैक आता है और अवरुद्ध धमनियों को खोलने के लिए एंजियोप्लास्टी की जाती है।

हृदय की आर्टरी में ब्लॉकेज होने से ब्लड सर्कुलेशन ठीक तरीके से नहीं होता है और हार्ट अटैक आने की संभावना हो जाती है, इसी ब्लॉकेज को हटाने के लिए एंजियोप्लास्टी की जाती है। अमिताभ बच्चन की ये सर्जरी क्यों की गई है इस बारे में अभी तक जानकारी सामने नहीं आई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ बच्चन को आज सुबह 6 बजे भारी सिक्योरिटी के बीच मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया और सफलतापूर्वक उनकी सर्जरी की गई।

अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शुभचिंतकों को अपना आभार जाहिर किया है। ट्वीट में अमतिाभ ने लिखा है- ”हमेशा आपका आभार।”