विवेक चौबे
गढ़वा। जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत राजा घटुहआं गांव के रास्ते के पास गड्ढे में सरकारी दवा फेंके जाने को उपायुक्त शेखर जमुआर ने गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए गए थे। मामले में भूमि सुधार उपसमाहर्ता एवं सिविल सर्जन सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को संयुक्त रूप से जांचकर 16 मार्च, 2024 तक स्पष्ट जांच प्रतिवेदन देने को कहा था।
थाना परिसर में रखा गया
जांच प्रतिवेदन के अनुसार सरकारी दवा को अज्ञात संस्थान / व्यक्ति द्वारा फेंका गया था, जो अति संवेदनशील मामला है। बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए उक्त दवाओं का सेवन नहीं कराते हुए कुछ दवाओं को एक्सपायर करा दिया गया। इस तरह उपयोगी दवाओं को गड्ढे में फेका जाने को अमानवीय और गंभीर कृत्य बताया गया है। उक्त स्थल से दवाओं को एकत्रित कर कांडी थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया है।
थाना में एफआईआर दर्ज हुआ
उपयोगी दवा की सूची तैयार कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मझिआंव द्वारा भंडार पंजी में नियमानुसार प्रविष्टि कराते हुए उपयोग में लाए जाने की बात कही गई। जांच प्रतिवेदन के अवलोकन के बाद उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया था कि उक्त मामले में दोषी के विरूद्ध अविलंब प्राथमिकी दर्ज कराते हुए 24 घंटे के अंदर अनुपालन प्रतिवेदन समर्पित करें। इस मामले में कांडी थाना में संबंधित मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कर लिया गया। सूचक प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार सिंह हैं।
मंत्री ने दिए सख्त निर्देश
विभागीय सूत्रों के अनुसार मामले की रिपोर्ट निर्देश के तहत राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को भेज दी गई है। स्वास्थ्य मंत्री ने स्वयं इस मामले की तह तक जाकर तहकीकात करने एवं दोषियों को पकड़ने को लेकर जिले के अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किया है।
दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा
इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार ने कहा कि दवा फेंकने वाले व्यक्ति या व्यक्तियों ने पीड़ित मानवता के विरुद्ध गंभीर अपराध किया है। इन्हें किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। जांच की प्रक्रिया को अंजाम तक पहुंचाते हुए अपराधी तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा।
यहां सीधे पढ़ें अन्य खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8