सीएमपीडीआई में कोयला मजदूर यूनियन का होली मिलन समारोह

झारखंड
Spread the love

रांची। सीएमपीडीआई परिसर में कोयला मजदूर यूनियन (सीएमयू) ने पूरे धूमधाम एवं उल्लासपूर्वक होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इसमें जेबीसीसीआई सदस्य रमेन्द्र कुमार और कोल इंडिया वेलफेयर बोर्ड के सदस्य एवं सीएमयू के अध्यक्ष अशोक यादव भी शामिल हुए। उन्‍होंने सभी कोयला कर्मियों को उमंग एवं उत्साह का पर्व होली की हार्दिक बधाई दी। कहा कि आप सभी लोग अपने परिवार जनों के साथ खुशीपूर्वक होली पर्व का आनंद उठाएं।

इस मौके पर सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) शंकर नागाचारी, निदेशक (तकनीकी/आरडीएंडटी) अच्युत घटक, क्षेत्रीय संस्थान-3, रांची के क्षेत्रीय निदेशक जयंत चक्रवर्ती, महाप्रबंधक (तकनीकी/जनसम्पर्क) संजय कुमार दुबे, अन्य महाप्रबंधक व विभागाध्‍यक्ष, निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) के तकनीकी सचिव पीके शरण, निदेशक (तकनीकी/आरडीएंडटी) के तकनीकी सचिव प्रमोद कुमार, कोयला मजदूर यूनियन के महामंत्री सतीश कुमार केशरी, केबी शिरोमणि, अमरदीप, आरए ठाकुर सहित बड़ी संख्या में सीएमपीडीआई, सीसीएल एवं ठेका कर्मियों ने होली मिलन समारोह में हिस्सा लिया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8