भविष्य निधि दावों को लेकर कोयला कर्मी परेशान, ये वजह आई सामने

झारखंड
Spread the love

  • सीएमपीएफ ने कंपनियों के निदेशक कार्मिक को लिखा पत्र

रांची। भविष्‍य निधि दावों को लेकर कोयला कर्मी परेशान हैं। इसका भुगतान नहीं हो पा रहा है। कोयला मंत्रालय की समीक्षा बैठक में इसकी वजह भी सामने आई है। इसे लेकर सीएमपीएफ ने कोल इंडिया और उसकी सहायक कंपनी एवं सिंगरौनी कोल कंपनी को पत्र लिखा है। विसंगतियों में सुधार के निर्देश दिए हैं।

सीएमपीएफ के सहायक आयुक्‍त (सीपी) एके सिन्‍हा ने पत्र में लिखा है कि फरवरी, 2024 में कोयला मंत्रालय द्वारा सी-केयर्स में भविष्य निधि दावों के निष्पादन की समीक्षा की गई। इसमें पाया नया कि कोलि‍यरी रिकॉर्ड के ‘बी’ फॉर्म में और आधार एवं अन्य रिकॉर्ड में सदस्यों के व्यकिगत विवरण में विसंगतियां हैं। इसके कारण दावों का निष्पादन सी-केयर्स ने स्वीकृत नहीं हो रहा है। आधार कार्ड चूंकि बैंक खातों से जुड़ लेता है, इसलिए कोलियरी की सभी रिकॉर्ड में सदस्यों के विवरण एकसमान होने चाहिए, ताकि भुगतान में कविनाई नहीं आए।

फलतः यह विचार करते हुए कि कोलियरी रिकॉर्ड के ‘बी’ फार्म और आधार एवं अन्य रिकॉर्ड में समरूपता लाने में कुछ समय अग सकता है। उन्‌हें चार महीनों की अवधि के लिए ऑनलाइन मामले के निष्पादन में छूट दी गई है।

जून, 2024 (छूट की अबधि) तक कोल कंपनी में कार्यरत सभी कामगार व अधिकारियों के व्यक्तिगत विवरण को कोलियरी रिकॉर्ड और आधार करते एवं अन्य दस्तावेजों में एकरूप कर दिया जाए, जिसके साथ पति/पत्‌नी का विवरण भी अवश्य दर्ज हो।

इसे अत्यावश्‍यक समझते हुए तय समयावधि में कार्रवाई सुनिश्चित की जाये, ताकि जून 2024 के बाद वादों का निष्पादन ऐसी किसी विसंगति के कारण प्रभावित नहीं हो।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8