- सीएमडी ने मोबाइल आई केयर वैन को झंडी दिखाकर किया रवाना
रांची। घर के द्वार पर लोगों के आंखों का इलाज होगा। कोल इंडिया की सहायक कंपनी सीएमपीडीआई ने यह पहल की है। इसके तहत कंपनी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने रांची स्थित मुख्यालय परिसर में एक ‘मोबाइल आई केयर वैन’ को झंडी दिखाकर हजारीबाग स्थित नव भारत जागृति केन्द्र (एनबीजेके) के लिए रवाना किया।
सीएमपीडीआई के निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत मोबाइल आई केयर वैन एनबीजेके को उपलब्ध करायी गयी है। इसपर 34.82 लाख रुपये की लागत आई है। यह ट्रायल बाक्स, एलईडी चार्ट, पोर्टेबल स्लिट लैंप, रेटिनोस्कोप, नान-कांटैक्ट टोनोमीटर, एजिंग मशीन आदि उन्नत उपकरणों से सुज्जित है।
मोबाइल आई केयर वैन झारखंड के तीन जिलों के सुदूरवर्ती गांवों में निवास करने वाले लोगों के द्वार पर मोतियाबिंद सहित विभिन्न अपवर्तक रोगों (नेत्र रोगों) की जांच एवं निदान करेगी। अपवर्तक त्रुटियों की पहचान, चश्में की पावर को इंगित करने और मौके पर ही चश्में की डिलीवरी कर व्यापक नेत्र सेवाएं सुनिश्चित करने में मददगार सिद्ध होगी।
सीएमपीडीआई द्वारा दिसंबर, 2023 में मोबाइल आई केयर वैन प्रदान करने के लिए नव भारत जागृति केन्द्र के साथ एक एमओए पर हस्ताक्षर किया गया था। झारखंड के सुदुरवर्ती गांवों में लोगों को घर-द्वार पर नेत्र देखभाल सुविधाएं प्रदान करने के लिए सीएमपीडीआई द्वारा शुरू की गयी यह अपनी तरह की पहली परियोजना है। इससे लगभग 10 हजार व्यक्तियों के प्रतिवर्ष लाभान्वित होने की उम्मीद है।
इस मौके पर निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी) अजय कुमार, निदेशक (तकनीकी/ईएस) सतीश झा, निदेशक (तकनीकी/आरडीएंडटी) अच्युत घटक, महाप्रबंधक (एचआरडी/सीएसआर) आरके महापात्रा एवं उनकी टीम, महाप्रबंधक व विभागाध्यक्ष, एनबीजेके के सचिव सतीश गिरिजा एवं उनकी टीम के सदस्य उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8