सुप्रिया श्रीनेत के कंगना रनौत पर दिए इस बयान को कांग्रेस के खिलाफ मुद्दा बनाएगी भाजपा

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्‍ली। कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत के कंगना रनौत पर दिए बयान को कांग्रेस के खिलाफ भाजपा राष्‍ट्रीय मुद्दा बनाएगी। सुप्रिया श्रीनेत के अपमानजनक पोस्ट पर विवाद के बीच भाजपा हाईकमान ने कंगना रनौत को दिल्ली बुलाया था।

चुनाव से पहले भाजपा इसे कांग्रेस के खिलाफ बड़ा राष्ट्रीय मुद्दा बनाएगी। कंगना रनौत को जेडीयू ने भी दिया समर्थन। कंगना का कहना है कि सुप्रिया श्रीनेत की उन पर की गई पोस्ट से वह आहत हैं।

मंडी से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत को जवाब दिया। कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘प्रिय सुप्रिया जी, एक कलाकार के रूप में अपने करियर के पिछले 20 वर्षों में मैंने हर तरह की महिलाओं का किरदार निभाया है। क्वीन में एक भोली-भाली लड़की से लेकर धाकड़ में एक आकर्षक जासूस तक, मणिकर्णिका में एक देवी से लेकर चंद्रमुखी फिल्म में एक राक्षस तक, रज्जो में एक वेश्या से लेकर थलाइवी में एक क्रांतिकारी नेता तक।’

कंगना ने लिखा, ‘हमें अपनी बेटियों को पूर्वाग्रहों के बंधनों से मुक्त करना चाहिए, हमें उनके शरीर के अंगों के बारे में जिज्ञासा से ऊपर उठना चाहिए और सबसे ऊपर, हमें यौनकर्मियों के चुनौतीपूर्ण जीवन या परिस्थितियों को किसी प्रकार के दुर्व्यवहार या अपमान के रूप में उपयोग करने से बचना चाहिए… हर महिला अपनी गरिमा की हकदार है।’

जानकारी हो कि सुप्रिया श्रीनेत ने कंगना रनौत की एक तस्‍वीर को टैग करते हुए अपने पोस्‍ट में कहा था, ‘क्‍या भाव चल रहा है मंडी में, कोई बताएगा।’

सुप्रिया श्रीनेत के इस पोस्‍ट पर बवाल मच गया। उनकी चौतरफा खिंचाई होने लगी। इसके बाद उन्‍होंने एक वीडियो जारी कर सफाई दी। कहा कि उनके सोशल मीडिया अकाउंट का एक्‍ससे कई लोगों के पास है। वह पता करने में लगी है क‍ि किसने इस तरह की गंदी पोस्‍ट कर दी है। वह किसी महिला के खिलाफ इस तरह के शब्‍दों का इस्‍तेमाल कभी नहीं कर सकती है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8