हेमंत को फिर बड़ा झटकाः नहीं मिली राहत, कोर्ट ने बढ़ा दी न्यायिक हिरासत, जानें पूरा मामला

झारखंड
Spread the love

रांची। राजधानी रांची की जेल में बंद झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। गुरुवार को कथित जमीन घोटाले में फंसे हेमंत सोरेन की न्यायिक हिरासत झारखंड हाईकोर्ट ने बढ़ा दी है। उन्हें अब 21 मार्च तक जेल में रहना होगा। पूर्व सीएम के साथ राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप प्रसाद की भी न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है।

बड़गाई अंचल के 8.46 एकड़ जमीन घोटाले में संलिप्तता के मामले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की न्यायिक हिरासत अवधि बढ़ा दी गई है। हेमंत सोरेन को गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत में पेश किया गया।

पेशी के बाद अदालत में न्यायिक हिरासत की अवधि हेमंत सोरेन एवं राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप प्रसाद की 21 मार्च तक बढ़ा दी। मामले में अगली पेशी 21 मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही की जाएगी।

बताते चलें कि, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 31 जनवरी को पूछताछ के बाद देर रात हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था। अगले दिन एक फरवरी को अदालत में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया गया था। तब से वह जेल में बंद हैं।