टीआरएफ लेडीज़ एसोसिएशन के शिविर में 234 यूनिट रक्‍त एकत्र

झारखंड
Spread the love

जमशेदपुर। स्वैच्छिक रक्तदाता संघ (वीबीडीए) के सहयोग से टीआरएफ लेडीज़ एसोसिएशन ने कंपनी परिसर में आयोजित द्विवार्षिक रक्तदान शिविर, नवजीवन के दूसरे संस्करण में टीआरएफ कर्मचारियों और एसोसिएट्स ने स्वैच्छिक सेवा में बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस शिविर में रिकॉर्ड 234 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।

कंपनी के कर्मचारियों, गणमान्य पदाधिकारियों और टाटा रॉबिन्स फ्रेजर लेबर यूनियन के सदस्यों, टीआरएफ लेडीज एसोसिएशन (टीआरएफएलए) के सदस्यों और हितधारकों में से रक्तदान के इच्छुक लोगों ने सहयोग किया। शिविर को सफल बनाने में योगदान दिया।

नवजीवन शिविर का औपचारिक उद्घाटन प्रबंध निदेशक उमेश कुमार सिंह,  सीएचआरओ अभिजीत सिंह, टीआरएफ प्रबंधन के जीएम-मैन्युफैक्चरिंग एंड प्रोजेक्ट्स वीके सिंह और अध्यक्ष राकेश्वर पांडे व टाटा रॉबिन्स फ्रेजर लेबर यूनियन के महासचिव एमएच हीरामणिक और टीआरएफएलए की सुश्री श्वेता गुप्ता द्वारा किया गया।

उद्घाटन समारोह में कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी, टीआरएफएलए के सदस्य और टीआरएफ लेबर यूनियन के कमेटी के सदस्य उपस्थित थे। उद्घाटन के दौरान टीआरएफएलए की सदस्य सुश्री श्वेता गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया। सभी हितधारकों को रक्तदान करने और इस नेक काम में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8