मुकेश कुमार
सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा 15 फरवारी, 2024 से शुरू हो गई। शिड्यूल के मुताबिक 22 फरवरी को 12वीं के अंग्रेजी का प्रश्न पत्र होना है। विद्यार्थियों को अच्छे अंक स्कोर करने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है। इन बातों का समुचित ध्यान रखने से छात्र 90 से 95 प्रतिशत अंक स्कोर कर सकेंगे।
1. पाठ्यक्रम और परीक्षा के पैटर्न एवं फॉर्मेट की पूरी जानकारी। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे प्रश्नपत्रों में पूछे गये अलग-अलग खंड के प्रश्नों का अभ्यास करें। इसके लिए सीबीएसई द्वारा जारी किए गये और उसी तर्ज पर आधारित अन्य नमूना प्रश्न पत्रों का अभ्यास करें।
2. नमूना प्रश्न पत्रों और पुराने प्रश्न पत्रों का अभ्यास जरूरी है। परीक्षक प्रश्न पत्र को इसी तरह के अन्य नमूना प्रश्न पत्रों से आधारित प्रश्न ही पूछे जायेंगे।
3. अपनी भाषा की दक्षता को छात्र सुधारें। इसके लिए उन्हें समाचार पत्र, पाठ्य पुस्तकें और ऑनलाईन मटेरियल को बार-बार पढ़ना चाहिए, ताकि विषयवस्तु का समुचित ज्ञान एवं शब्दों का भंडार और उसके सही अभिप्रयोग से वे परीक्षक को अपने उत्तरों की प्रस्तुति से संतुष्ट कर सकेंगे।
4. अपठित गद्यांश का समुचित अभ्यास जरूरी है। इसके लिए छात्रों को गद्यांश को बार-बार पढ़कर पूछे गये विषयवस्तु को छांटकर और समझकर अभ्यास करना आना चाहिए।
5. राइटिंग स्किल्स का समुचित अभ्यास करने के लिए नमूना प्रश्न पत्रों से निबंधों, पत्रों, रिपोर्ताज का सृजनात्मक लेखन का अभ्यास करना चाहिए। राइटिंग सेक्शन में संतुलित शब्दों का प्रयोग संक्षिप्त उत्तर अच्छे शब्द और व्याकरण का प्रयोग करें।
6. अपने समय का सही उपयोग करें। कभी-कभी लेखन समय बहुत ज्यादा ले सकता है। इसलिए समयसीमा का अवश्य ध्यान रखें। इस तरह से अभ्यास करें कि प्रश्न पत्र के सारे खंड को तय समय पर पूरा कर सकें। लिटरेचर यानी साहित्य के प्रश्नों के लिए सभी पाठों के चरित्रों और कथानक को उसके सारांश के साथ बार-बार दोहराएं। इसके लिए स्टडी मटेरियल में दिए गये लास्ट मिनट रिवीजन टूल्स और क्षमता आधारित योग्यता और उद्वरण आधारित प्रश्नों का हर पद्य एवं गद्य पाठ से जरूर अभ्यास करें।
(लेखक : स्नातकोत्तर शिक्षक अंग्रेजी के तौर पर केंन्द्रीय विद्यालय, सीसीएल, रांची में कार्यरत है।)
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8