टाटा स्टील के आयरन ओर एंड मैंगनीज माइंस को एमईएमसी कार्यक्रम में मिले 14 पुरस्कार

बिज़नेस अन्य राज्य देश
Spread the love

भुवनेश्वर। ओडिशा में टाटा स्टील की आयरन ओर एंड मैंगनीज माइंस ने शुक्रवार को भुवनेश्वर क्षेत्र में भारतीय खान ब्यूरो (आईबीएम) के तत्वावधान में आयोजित 25वें खान पर्यावरण और खनिज संरक्षण (एमईएमसी) 2023-24 के अंतिम दिन के कार्यक्रम में 14 पुरस्कार जीते हैं।  

टाटा स्टील की जोड़ा ईस्ट आयरन माइन को ग्रुप-1 श्रेणी के तहत क्रमशः मिनरल बेनेफिशशन एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट में प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ।

खदान को इसी श्रेणी के अंतर्गत बहुप्रतिष्ठित समग्र प्रदर्शन में प्रथम पुरस्कार भी प्राप्त हुआ।

खोंदबोंद आयरन और मैंगनीज माइन और काटामाटी माइन ग्रुप-1 श्रेणी के अंतर्गत क्रमशः मिनरल बेनेफिशशन, और पुनर्ग्रहण एवं पुनर्वास में तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

संबंधित खानों के अधिकारियों ने भारतीय खान ब्यूरो के मुख्य खान नियंत्रक (प्रभारी) पीयूष नारायण शर्मा से पुरस्कार प्राप्त किए। वे इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

कार्यक्रम में सुकिंदा क्रोमाइट माइन ने वेस्ट डंप मैनेजमेंट में प्रथम पुरस्कार जीता, जबकि नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड खदान को ग्रुप-2 श्रेणी के तहत तीसरा पुरस्कार मिला।

ग्रुप-4 में टाटा स्टील की जोडा वेस्ट मैंगनीज माइन, बामेबारी, गुरुदा और तिरिंगपहाड़, कामरदा और सरुबिल खदानों ने पर्यावरण और खनिज संरक्षण में अपने उल्लेखनीय प्रयासों के लिए विभिन्न पुरस्कार जीते।

इस अवसर पर उपस्थित अन्य लोगों में शैलेन्द्र कुमार, खान नियंत्रक, आईबीएम, जी राजेश, खान एवं भूविज्ञान निदेशक, ओडिशा सरकार, सब्यसाची मोहंती, निदेशक, ओडिशा खनन निगम (ओएमसी), अरुण कुमार, क्षेत्रीय खान नियंत्रक, भुवनेश्वर क्षेत्र, राजेश कुमार, चीफ, जोड़ा ईस्ट आयरन माइन, टाटा स्टील, शिरीष शेखर, चीफ, काटामाटी आयरन माइन, अवनीश कुमार, चीफ, मैंगनीज ग्रुप ऑफ माइंस, राहुल किशोर, चीफ, नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड, सभी खदानों के ऑपेरशन हेड, राज्य भर की विभिन्न खदानों के अधिकारी, यूनियन सदस्य और प्रतिनिधि शामिल थे। 

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8