टाटा स्टील जमशेदपुर प्लांट का पहला इस्पात उत्पादन 16 फरवरी को हुआ

बिज़नेस झारखंड
Spread the love

जमशेदपुर। टाटा स्टील जमशेदपुर प्लांट का पहला उत्‍पादन 16 फरवरी, 1912 को हुआ था। प्‍लांट का निर्माण मूल रूप से 160,000 टन पिग आयरन, 100,000 टन इंगट स्टील, 70,000 टन रेल, बीम और विभिन्न आकार और 20,000 टन बार, हुप्स और रॉड की क्षमता के लिए किया गया था।

संयंत्र में अनिवार्य रूप से 180 नॉन-रिकवरी कोक ओवन की बैटरी और सल्फ्यूरिक एसिड प्लांट के साथ 30 बाय प्रोडक्ट ओवन, दो ब्लास्ट फर्नेस (प्रत्येक की क्षमता 350 टन प्रति दिन), एक 300 टन का हॉट मेटल मिक्सर, चार ओपन हर्थ फर्नेस जिसमें प्रत्येक की क्षमता 50 टन, एक स्टीम इंजन संचालित 40-इंच रिवर्सिंग ब्लूमिंग मिल, एक 28-इंच का रिवर्सिंग कॉम्बिनेशन रेल और री-हीटिंग फर्नेस के साथ स्ट्रक्चरल मिल और एक 16-इंच और दो 10-इंच की रोलिंग मिलें शामिल थीं। इसके अलावा, स्टील वर्क्स में एक पावर हाउस, सहायक सुविधाएं और एक अच्छी तरह से सुसज्जित प्रयोगशाला थी। इस प्लांट के निर्माण की लागत लगभग 23 मिलियन रुपये थी।

पहला ब्लास्ट फर्नेस 2 दिसंबर 1911 को चालू किया गया था। पहले इंगट का उत्पादन 16 फरवरी 1912 को हुआ था। तरल स्टील को इंगट बनाने के लिए इंगट-मोल्ड में डाला जाता था। इंगट मोल्ड का निर्माण इंगट मोल्ड फाउंड्री में किया जाता था। ठोस इंगट को स्लैब, बार, ब्लूम और बिलेट्स में रोल किया जाता था।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8