रांची। सैमसंग ने हाल ही में फ्लैगशिप गैलेक्सी एस24 सीरीज लॉन्च की थी। इसकी बिक्री शुरू हो गयी है। ‘मेड इन इंडिया’ गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा, गैलेक्सी एस24+ और गैलेक्सी एस24 स्मार्टफोन लाइव ट्रांसलेट, इंटरप्रेटर, चैट असिस्ट, नोट असिस्ट और ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट जैसी सुविधाओं से लैस है।
सैमसंग कीबोर्ड में निर्मित एआई हिंदी सहित 13 भाषाओं में रियल टाइम में मैसेज का अनुवाद करने में सक्षम है। कार में एंड्रॉएड ऑटो अपने आप आने वाले मैसेज का सारांश सामने रखते हुए प्रासंगिक रिप्लाई और एक्शन का भी सुझाव देगा। गैलेक्सी एस24 सीरीज का निर्माण भारत में सैमसंग की नोएडा स्थित फैक्ट्री में हो रहा है।
सैमसंग को अपने इस गैलेक्सी एस24 सीरीज के लिए रिकॉर्ड प्री-बुकिंग मिली हैं, जिससे यह भारत में अब तक की सबसे सफल एस सीरीज बन गई है। गैलेक्सी एस24 सीरीज गूगल के साथ सहज, जेस्चर संचालित ‘सर्कल टू सर्च’ की शुरुआत करने वाले पहला फोन है, जो सर्च के मामले में अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि है।
उपयोगी, उच्च-गुणवत्ता वाले सर्च रिजल्ट देखने के लिए यूजर गैलेक्सी एस24 की स्क्रीन पर सर्कल बना सकते हैं, हाइलाइट कर सकते हैं, लिख सकते हैं या फिर टैप कर सकते हैं। कुछ चुनिंदा सर्च के लिए, जेनेरिक एआई-संचालित ओवरव्यू पूरे वेब से हासिल जानकारी और संदर्भ मुहैया कराता है। गैलेक्सी एस24 सीरीज़ का प्रोविजुअल इंजन एआई-संचालित टूल की एक व्यापक श्रृंखला है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।