रांची। केंद्र सरकार ने महंगाई पर लगाम लगाने के लिए पूरे देश में भारत ब्रांड चावल की खुदरा बिक्री शुरू कर दी है। खास बात यह है कि सरकार 29 रुपये किलो की दर 10 किलो के पैक में चावल बेच रही है। इससे आम जनता को महंगाई से काफी राहत मिली है।
शनिवार को राजधानी रांची से इसकी शुरुआत ऐतिहासिक मैदान मोरहाबादी से की गयी। बिहार/झारखंड के सीनियर कॉपरेटर मनोज कुमार झा और एनसीसीएफ के शाखा प्रबंधक बीके सिंह ने हरी झंडी दिखाकर झारखंड के विभिन्न जिलों के लिए चावल लदी गाड़ियों को रवाना किया।
यहां गांधीनगर सीसीएल कॉलोनी स्थित बिक्री केंद्र पर मौजूद कॉपरेटर मनोज कुमार झा ने कहा कि अभी यहां हमने भारत ब्रांड चावल को बेचने के लिए दो वैन तैनात किए हैं। एक व्यक्ति तीन बैग से अधिक चावल नहीं खरीद सकता है।
श्री झा ने यह भी बताया कि सरकार पहले से ही भारत आटा 27.5 रुपये प्रति किलो बेच रही है। जबकि, 60 रुपये किलो भारत चना दाल बेची जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारी योजना झारखंड के सभी जिलों में भारत ब्रांड चावल बेचने की है। उम्मीद की जानी चाहिए कि, लोगों को आने वाले दिनों में और भी राहत मिलेगी।