रांची (Jharkhand)। उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने बड़े पैमान पर अफसरों का तबादला कर दिया है। इसका आदेश 31 जुलाई को विभाग के संयुक्त सचिव सुनील कुमार सिंह ने जारी कर दिया है।
आदेश में सभी पदधारकों को निर्देश दिया गया है कि नव पदस्थापित कार्यालय में दो दिनों के अंदर योगदान दें। इसका प्रतिवेदन मुख्यालय को उपलब्ध कराने को भी कहा गया है। सभी स्थानांतरित अफसरों को अगस्त, 2023 का वेतन नए आफिस से मिलेगा।