पॉर्न फिल्म स्टार ने 36 की उम्र में किया सुसाइड, ये वजह आई सामने

दुनिया
Spread the love

अमेरिका। बुरी खबर अमेरिका से आ रही है, मशहूर पॉर्न फिल्म स्टार काग्नी लिन कार्टर का निधन महज 36 साल की उम्र में हो गया है। काग्नी ने सुसाइड कर अपनी जान ले ली। काग्नी लिन कार्टर के दोस्तों ने इस खबर की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की है।

रिपोर्ट्स की मानें, तो गुरुवार को ओएच के पर्मा स्थित उनके आवास पर काग्नी का निधन हो गया था। वहीं, अब काग्नी के दोस्तों ने इस खबर की पुष्टि करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने एडल्ट फिल्म स्टार के निधन की जानकारी दी है। इस खबर से फैंस बेहद दुखी हैं और काग्नी की आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहे हैं।

रिपोर्ट्स की मानें, तो कहा जा रहा है कि काग्नी लिन कार्टर मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से परेशान थीं और इसकी वजह से वो काफी बेचैन रहती थीं। इतनी पॉपुलैरिटी और टेलेंट के बाद भी काग्नी समय के साथ इन परेशानियों से घिरती गईं और आखिर में आकर उन्होंने सुसाइड कर अपनी जान दे दी।

बताते चलें कि, एक्ट्रेस के दोस्तों ने इस परेशानी से निकलने के लिए उनकी बेहद मदद भी की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। काग्नी के दोस्तों ने उनकी स्वास्थ्य परेशानियों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया।

काग्नी लिन कार्टर के दोस्तों की मानें, तो वो 36 साल की एक एक्ट्रेस, सिंगर, डांसर थीं। साथ ही वो एक बेहद अच्छी बेटी और शानदार दोस्त भी थीं। काग्नी लिन कार्टर के दोस्तों का कहना है कि साल 2019 में पहली बार वो उनके साथ क्लीवलैंड स्टूडियो में आई थीं। इतना ही नहीं बल्कि हाल ही वो एलए से बाहर आई थीं, जहां पर ना कोई उन्हें जानता था और ना वो किसी को।

रिपोर्ट्स की मानें, तो 2000 के दशक के मध्य से काग्नी ने एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की थी। उनके काम और टेलेंट ने उन्हें एवीएन अवॉर्ड से भी नवाजा। इसके बाद उन्होंने अपना खुद का स्टूडियो खोलने का फैसला किया। इतना ही नहीं, बल्कि उनके दोस्तों ने जानकारी देते हुए बताया कि अपने सबसे बुरे दिनों में भी वो बराबर स्टूडियो आती रहीं और काम करती रहीं।