प्रधानमंत्री ने कश्मीर घाटी में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
जम्मू-कश्मीर। आज यानी मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू के एमए स्टेडियम में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने साढ़े 32 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास किया।
इस दौरान किश्तवाड़ जिले से वीणा देवी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बात की। वह प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की लाभार्थी हैं। वीणा किश्तवाड़ के पाडर के अठोली की रहने वाली हैं। वीणा ने कहा कि, गांव का जीवन बहुत ही मुश्किल था।
लकड़ियां काट कर चूल्हा जलाना पड़ता था, लेकिन उज्जवला योजना के सहयोग से अब उनके जीवन में नई रोशनी आई है। अब अपने परिवार के लिए गैस से खाना बनाती हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में नए सरकारी कर्मचारियों को नियुक्ति आदेश वितरित किए। पीएम ने आज करीब 1500 नई सरकारी भर्तियों को नियुक्ति आदेश बांटे।
प्रधानमंत्री ने कश्मीर घाटी में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन को बारामुला-श्रीनगर-बनिहाल-संगलदान हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर में बनिहाल-खड़ी-सुंबड़-संगलदान (48 किलोमीटर) और नव विद्युतीकृत बारामुला-श्रीनगर-बनिहाल-संगलदान खंड (185.66 किलोमीटर) के बीच नई रेल लाइन समेत विभिन्न रेल परियोजनाओं का लोकार्पण किया।