लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट ने सिल्ली में लगाया निःशुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर, कल 70 मरीजों की आंखों का होगा ऑपरेशन

झारखंड
Spread the love

रांची। लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट की ओर से सिल्ली में रविवार को शिविर लगाकर 100 मरीजों की आंखों की जांच की गयी। इसमें करीब 70 लोग मोतियाबिंद से पीड़ित पाए गए। इन सभी का कल यानी सोमवार को लायंस क्लब के कोकर स्थित निरामाया अस्पताल में मुफ्त ऑपरेशन किया जाएगा।

क्लब के पूर्व अध्यक्ष रतन लाल अग्रवाल ने बताया कि ऑपरेशन के बाद मरीजों को लेंस, चश्मा और दवा मुफ्त में दी जाएगी। इस दौरान मरीजों के खाने से लेकर रहने तक की व्यवस्था लायंस क्लब की ओर से की जाएगी।

विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम सभी मरीजों की आंखों का ऑपरेशन करेंगे। इसमें मेडिकल स्टॉफ उनका सहयोग करेंगे। ठीक होने के बाद फिर उन्हें उनके गंतव्य तक भेजने की व्यवस्था भी की जाएगी। बताते चलें कि, शिविर का आयोजन स्व. कुंज बिहारी अग्रवाल की स्मृति उनके पुत्र सुमन अग्रवाल और प्रवीण अग्रवाल की देखरेख में किया गया।