जेएसएससी पेपर लीक मामलाः विधानसभा के अवर सचिव मो. शमीम और उनके दो पुत्र गिरफ्तार

झारखंड
Spread the love

एसआईटी ने कई ब्लैंक चेक और एडमिट कार्ड किए बरामद

रांची। जेएसएससी सीजीएल परीक्षा पेपर लीक केस में रांची पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। रविवार को झारखंड विधानसभा के अवर सचिव मो. शमीम और उनके दो पुत्रों को एसआईटी ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से कई ब्लैंक चेक और एडमिट कार्ड बरामद किए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक मामले की जांच कर रही एसआईटी को झारखंड विधानसभा के अवर सचिव मो. शमीम के बारे में यह पुख्ता जानकारी मिली थी कि वह और उसके दो बेटे पेपर लीक मामले में संलिप्त हैं। इसके बाद एसआईटी उनपर लगातार नजर रखे हुए थी।

सूचना कन्फर्म होने पर एसआईटी ने शमीम के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। छापेमारी के दौरान शमीम के ठिकानों से कई अभ्यर्थियों के द्वारा दिये गए ब्लैंक चेक, दर्जनों एडमिट कार्ड के साथ-साथ कई मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं।

बता दें कि, जेएसएससी की सीजीएल परीक्षा में हुए प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच के लिए राज्य सरकार ने एसआईटी का गठन किया है। रांची के सदर डीएसपी संजीव कुमार बेसरा के नेतृत्व में स्पेशल टास्क फोर्स गठित की गई है। एसआईटी में चार पुलिस निरीक्षक समेत कई पुलिसकर्मी शामिल हैं।

रांची एसएसपी ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया था। यह भी बता दें कि, जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा 28 जनवरी 2024 को हुई थी, लेकिन परीक्षा से पहले ही प्रश्न पत्र लीक हो गया था। इस घटना के बाद तत्कालीन सदर डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी बना था, लेकिन उनका ट्रांसफर हो जाने के कारण अब फिर से एसआईटी गठन किया गया है। एसआईटी को जल्द से जल्द अभियुक्तों की शिनाख्त और उनकी गिरफ्तारी का आदेश दिया गया था।