Jharkhand : जेपीएससी के सचिव सहित कई आईएएस का तबादला, यहां देखें लिस्‍ट

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड सरकार ने झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) के सचिव सहित कई आईएएस का तबादला कर दिया है। कुछ को अतिरिक्‍त प्रभार भी सौंपा गया है। इसका आदेश कार्मिक विभाग ने जारी कर दिया।

जेपीएससी के सचिव के पद पर पदस्थापित चन्द्र किशोर उरांव को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक नागरिक सुरक्षा आयुक्त के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है।

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग में अपर सचिव के पद पर पदस्थापित अक्षय कुमार सिंह को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक झारखंड लोक सेवा आयोग के सचिव के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है।

साहिबगंज के परियोजना निदेशक (समेकित जनजाति विकास अभिकरण) के पद पर पदस्थापित सुनील कुमार सिंह को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग में अपर सचिव के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है।

खूंटी के उप विकास आयुक्त-सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद के पद पर पदस्थापित नितीश कुमार सिंह को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक निदेशक (अंकेक्षन निदेशालय, वित्त विभाग) के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है। सिंह अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ निदेशक, पेंशन एवं लेखा निदेशालय के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8