भारतीय वायुसेना का ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश, दोनों पायलट…

अन्य राज्य देश
Spread the love

कोलकाता। इस समय बड़ी खबर पश्चिम बंगाल से आ रही है, जहां कलाईकुंडा में भारतीय वायुसेना का ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है। खुशकिस्मती रही कि, इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

जानकारी के मुताबिक, वायुसेना का ट्रेनर एयरक्राफ्ट अपनी नियमत उड़ान पर था। इस दौरान कलाईकुंडा में विमान ने अपना संतुलन खो दिया और क्रैश हो गया। दोनों पायलट सुरक्षित बताए जा रहे हैं। वायु सेना के प्रवक्ता ने आज बताया कि दोनों पायलट समय रहते पैराशूट की मदद से सुरक्षित बच निकले।

उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारण जमीन पर किसी तरीके जान माल के नुकसान की खबर नहीं है। प्रवक्ता ने कहा कि दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया गया है।