मयूराक्षी नदी तट पर राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव 16 फरवरी से

झारखंड
Spread the love

  • तैयारी को लेकर उपायुक्त ने की बैठक

दुमका। मयूराक्षी नदी के तट पर 16 से 23 फरवरी तक राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव-2024 का आयोजन किया गया है। इसकी तैयारी को लेकर उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने सभी अधिकारियों के साथ हिजला में बैठक की। मौके पर हिजला मेला के सफल आयोजन के लिए विभिन्न विभागों द्वारा कराए जाने वाले कार्यों से अवगत कराया गया। सभी कार्यों को ससमय काम पूरा करने के निर्देश दिये गये।

उपायुक्त ने कहा कि विभिन्न कार्यक्रमों के लिए समिति बनाए गए हैं। सभी समिति ससमय बैठक कर अपने दायित्वों का निर्वहन ससमय एवं ईमानदारी पूर्वक करेगें। उपायुक्त ने कहा कि मेला क्षेत्र की बेहतर साफ-सफाई करायी जाए। मेला के दौरान सफाई कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाए। जगह-जगह पर डस्टबि‍न लगाई जाए।

उपायुक्त ने कहा कि कुल 6 तोरण द्वार बनाये जाएंगे। बाहरी कला मंच और भीतरी कला मंच में शौचालय सहित पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। विभिन्न प्रकार की गठित कमकटियों द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा करते हुए विभिन्न विभागों द्वारा प्रर्दशनी लगाने से संबंधित निर्देश दिए।

उपायुक्त ने कृषि विभाग को निर्देश दिया कि हिजला मेला महोत्सव के दौरान लगाए जाने वाले स्टॉल की सभी आवश्यक तैयारियां कर ली जाए। मेला स्थल की रंगाई-पुताई, मरम्मत, रोशनी, पेयजल एवं मेला मार्ग ससमय रंग रोगन का कार्य  समय रहते पूर्ण करने का निर्देश सभी सम्बन्धित पदाधिकारियों को दिए।

पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि मेला तक आने के लिए सड़क को दुरुस्त करा दें। मिट्टी-मोरम वाली सड़क पर पानी का छिड़काव कराएं। पूरे मेला क्षेत्र में मेला परिसर में वॉलन्टियर की प्रतिनियुक्त की जाएगी। निजी/ सरकारी, दो पहिया और चार पहिया वाहनों की पार्किंग की जगह चिन्हित कर प्रचार प्रसार करेंगे। सुरक्षा की दृष्टिकोण से सुरक्षा बल की प्रतिनियुक्ति की जाए, ताकि अप्रिय घटना नहीं हो। हर जगह साइनेज लगाई जाए।

बैठक में अध्यक्ष जिला परिषद्, पुलिस अधीक्षक, प्रशिक्षु आईएएस, निदेशक डीआरडीए, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8