झारखंड में महंगी हुई बिजली: जानें प्रति यूनिट कितनी हुई वृद्धि

झारखंड
Spread the love

शहरी उपभोक्ता कर रहे थे 6.30 रुपये की दर से भुगतान 

रांची। पहले से महंगी बिजली के बोझ दबे झारखंड के लोगों को बुधवार को बड़ा झटका लगा है। झारखंड में बिजली अब और महंगी हो गई है। झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग ने 2023-24 के लिए बिजली टैरिफ की घोषणा बुधवार (28 फरवरी) को राजधानी रांची में की। इसके मुताबिक, अब झारखंड के उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 35 पैसे अधिक चुकाने होंगे।

ग्रामीण उपभोक्ताओं पर शहरी उपभोक्ताओं से ज्यादा बोझ डाला गया है। ग्रामीण उपभोक्ताओं को पहले प्रति यूनिट 5.80 रुपए का भुगतान करना पड़ता था। इसे बढ़ाकर 6.30 रुपए कर दिया गया है। अब नई दर से बिजली बिल का भुगतान करना होगा।

वहीं, शहरी उपभोक्ताओं के बिल में 35 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है। शहरी क्षेत्र में फिक्स्ड चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ग्रामीण क्षेत्र में फिक्स्ड चार्ज में 50 फीसदी की वृद्धि कर दी गई है। पहले लोगों को 50 रुपये प्रति माह भुगतान करना होता था, अब 75 रुपये प्रति माह देने होंगे।

बताते चलें कि, झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) ने नये टैरिफ में घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली दर प्रति यूनिट 2.30 रुपये बढ़ाने का प्रस्ताव किया था। जेबीवीएनएल ने फिक्स्ड चार्ज में भी भारी बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया था। यह दर 400 यूनिट से अधिक खपत करने वाले उपभोक्ताओं के लिए है। डीवीसी ने टैरिफ बढ़ाने का प्रस्ताव केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग प्राधिकार को भेजा था।  

जरूरी बातें

•        ग्रामीण उपभोक्ताओं पर डाला ज्यादा बोझ

•        जेबीवीएनएल ने दिया था 2.30 रुपये प्रति यूनिट बढ़ाने का प्रस्ताव

•        शहरी उपभोक्ता कर रहे थे 6.30 रुपये की दर से भुगतान

•        डीवीसी ने दिया टैरिफ बढ़ाने का प्रस्ताव