रांची। इंडियन सोसाइटी फॉर ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट (आईएसटीडी) का दो दिवसीय पूर्वी क्षेत्रीय सम्मेलन 19 और 20 अप्रैल, 2024 को रांची के सीसीएल के दरभंगा हाउस के कॉन्फ्रेंस हॉल में होगा। आईआईएम, रांची इस पूर्वी क्षेत्रीय सम्मेलन का नॉलेज पार्टनर है।
सम्मेलन का विषय ‘सतत विकास के लिए नई प्रौद्योगिकी को अपनाने के लिए मानव संसाधन को सशक्त बनाना’ है। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ‘मानव संसाधनों में कृत्रिम बुद्धिमत्ता और प्रौद्योगिकी के नए दृष्टिकोण’ होगा। यह मानव संसाधन पेशे में एक नया विषय है, जो विशेष रूप से प्रतिभागी दर्शकों को मानव संसाधन क्षेत्र में नए बदलावों के बारे में बताएगा।
राजधानी रांची में इंडियन सोसाइटी फॉर ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट (आईएसटीडी) के पूर्वी क्षेत्रीय सम्मेलन के आयोजन के लिए एक बैठक 20 फरवरी को सीसीएल, दरभंगा हाउस के सम्मेलन कक्ष में सीसीएल के निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र की अध्यक्षता में हुई। हर्ष नाथ मिश्र आईएसटीडी, रांची चैप्टर के संरक्षक और आयोजन समिति के अध्यक्ष भी हैं। एचसीएल के पूर्व-सीएमडी और इस सम्मेलन की संचालन समिति के प्रमुख अरुण कुमार शुक्ला और आईआईसीएम की कार्यकारी निदेशक एवं सम्मेलन आयोजन समिति की सह अध्यक्ष डॉ. कामाक्षी रमन भी बैठक में उपस्थित थे।
इंडियन सोसाइटी फॉर ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट की रांची चैप्टर का यह मेगा इवेंट राजधानी शहर में होगा। यह मानव संसाधन विकास के क्षेत्र में शैक्षणिक अनुभव और ज्ञान साझाकरण को समृद्ध करेगा। इस सम्मेलन में राष्ट्रीय स्तर के और मानव संसाधन विकास के क्षेत्र में बड़े ख्याति प्राप्त कुछ प्रमुख वक्ताओं के भाग लेने की उम्मीद है।
आईएसटीडी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य और आईआईसीएम के पूर्व जीएम एनके ओझा ने 19 और 20 अप्रैल को आयोजित होने वाले सम्मेलन का विस्तृत कार्यक्रम प्रस्तुत किया। उन्हें आईएसटीडी के एक अन्य राष्ट्रीय परिषद सदस्य रमन बल्लभ द्वारा सहायता प्रदान की गई।
बैठक में जीडी गुलाब (पूर्व डीपी, महानदी कोल फील्ड्स लिमिटेड), डॉ. प्रभास चंद्र मिश्रा (पूर्व कार्यकारी प्रमुख, आईआईसीएम) एसके सेनापति (उप महाप्रबंधक, एनटीपीसी), सुश्री रश्मी दयाल (पूर्व-जीएम, सीसीएल), डॉ. हरि हरण (पूर्व-जीएम, एमटीआई, सेल), एस.के. ठाकुर, जीएम-सीसीएल, डॉ. अमर तिग्गा (डीन एक्सआईएसएस, रांची), शिवाजी कुमार (सचिव, आईएसटीडी), मिथिलेश उपाध्याय (प्रिंसिपल आईटीआई, मैती), आशुतोष मिश्रा (कोषाध्यक्ष, आईएसटीडी), मोहित जैन (आईआईसीएम), सुश्री रेखा पांडे और अर्चना सिन्हा उपस्थित थे।
यह जानकारी पूर्वी क्षेत्रीय सम्मेलन के मीडिया समिति सदस्य विवेक कृष्ण ने दी।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8