पलामू। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन ने सोमवार को समाहरणालय सभागार में लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारियों संग बैठक की। उन्होंने कोषांगवार लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर की जा रही तैयारी अवगत हुए। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को इलेक्शन मोड में रहने की बात कही।
उपायुक्त ने कहा कि बिना टीम वर्क के चुनाव का सफल संचालन संभव नहीं है। ऐसे में आवश्यकता है कि सभी लोग एकसाथ एकजुट होकर अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करें। जिस व्यक्ति का जो दायित्व है, उसका निष्पादन नोडल पदाधिकारी अपनी देख-रेख में ससमय पूरा करना सुनिश्चित करेंगे।
समीक्षा क्रम में उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रशिक्षण कोषांग को मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण को लेकर तिथि निर्धारण करने, कर्मियों का डाटा बेस तैयार करने, लंबित इंट्री को अविलंब पूरा करने, पोस्टल बैलेट, सुविधा केंद्र स्थापित करने, दिव्यांग मतदाताओं को सुविधा उपलब्ध कराने, वाहन कोषांग को वाहनों की संख्या का मूल्यांकन करने, सामग्री कोषांग, ईवीएम कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, मीडिया कोषांग, स्वीप कोषांग आदि को लेकर संबंधित कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
उपायुक्त ने निर्वाचन, कार्मिक, वाहन, सामग्री, आदर्श आचार संहिता, मीडिया, प्रशिक्षण, प्रेक्षक सहित अन्य कोषांगों का समीक्षा कर कई अन्य निर्देश दिये। इलेक्शन के सफल संचालन के लिए निर्वाचन आयोग के हैंड बुक में दिए गये निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिये।
शशि रंजन ने अंतर जिला पर चेकिंग अभियान को सक्रिय करने के निर्देश दिये। सभी कोषांगों के पदाधिकारियों को अगली बैठक में अपने कोषांग की पीपीटी के साथ शामिल होने की बात कही। सभी कोषांगों को अपने पदाधिकारियों के साथ बैठक करने की बात कही।
मौके पर अपर समाहर्ता कुंदन कुमार, सहायक समाहर्ता रवि कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रीति किस्कु, सदर अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी समेत विभिन्न कोषांगों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8