चतरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का BAM घूस लेते गिरफ्तार

अपराध झारखंड
Spread the love

चतरा। झारखंड के चतरा जिले के ईटखोरी सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र के ब्लॉक अकाउन्ट मैनेजर (BAM) को घूस लेते 24 मई को गिरफ्तार किया गया है। वह बिल भुगतान करने के एवज में पैसे की मांग कर रहा था। गिरफ्तारी के बाद भ्रष्‍टचार निरोधक ब्‍यूरो आगे की कार्रवाई कर रहा है।

वादी चतरा जिले के ईटखोरी थाना के लिता ग्राम निवासी पन्ना लाल ने आवेदन दिया गया था कि इनका गाड़ी (सं०-JH12E-9519) सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, ईटखोरी में ममता वाहन में चलती है। इसके बिल भुगतान के एवज में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के ब्लॉक अकाउन्ट मैनेजर (BAM) शम्भू कुमार रवि द्वारा 4 हजार रुपये की मांग की गई है।

पूर्व में इनके द्वारा गहन जन स्वास्थ्य सर्वे 2021 योजना के तहत प्रचार प्रसार का कार्य किया गया था। इसका बिल 5.250 रुपये दो वर्षों से लंबित है। BAM द्वारा 18 अप्रैल, 2023 को ममता वाहन का किये गये बिल भुगतान 25,110 रुपये के एवज में 4 हजार रुपये की मांग की जा रही है।

वादी ने बताया कि उन्‍होंने कहा कि पहले 4 हजार रुपये दो तभी गहन जन स्वास्थ्य सर्वे में लंबित बिल 5,250 रुपये का भुगतान किया जायेगा। वे घूस देना नहीं चाहते थे, इसलिए आवश्यक कार्रवाई के लिए हजारीबाग के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया गया था।

उक्त आवेदन के संबंध में सत्यापनकर्ता द्वारा विधिवत सत्यापन कि‍या गया। सत्यापन प्रतिवेदन में रिश्वत मांगने की बात सही पाई गई। वादी के आवेदन एवं सत्यापनकर्त्ता को सत्यापन प्रतिवेदन के आधार पर भ्र०नि० ब्यूरो हजारीबाग थाना कांड (सं०-03/2023, दिनांक 23.05.2023) पंजीकृत किया गया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के दंडाधिकारी एवं दो स्वतंत्र साक्षी की उपस्थिति में ब्यूरो की ट्रैप टीम द्वारा 24 मई, 2023 को प्राथमिकी अभियुक्त शम्मू कुमार रवि BAM को 4 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *