सीसीएल के नए सीएमडी का चयन 12 फरवरी को, ये हैं रेस में

झारखंड
Spread the love

रांची। कोल इंडिया की सहायक कंपनी सीसीएल के नए सीएमडी का चयन 12 फरवरी को होगा। इस दिन लोक उद्यम चयन बोर्ड ने इंटरव्‍यू की तिथि निर्धारित की है। सीएमडी बनने के लिए कोयला सहित विभिन्‍न कंपनियों के 12 अधिकारी रेस में हैं।

जानकारी हो कि वर्तमान में सीसीएल के सीएमडी का अतिरिक्‍त प्रभार कोल इंडिया के निदेशक (तकनीकी) डॉ वी बीरा रेड्डी संभाल रहे हैं। उन्‍हें एक जुलाई, 2023 को इस पद का प्रभार मिला था। कंपनी के तत्‍कालीन सीएमडी पीएम प्रसाद के कोल इंडिया चेयरमैन बन जाने पर यह पद खाली हुआ था।

इंटरव्‍यू का समय दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक तय है। रेस में एमसीएल के डीटी जुगल कुमार बोराह, डब्‍ल्‍यूसीएल के डीटी (पीएंडपी) अनिल कुमार सिंह, सीसीएल के डीपी हर्ष कुमार मिश्रा, सीएमपीडीआई के डीटी शंकर नागाचारी, ईसीएल के डीएफ मो अंजर आलम, सीसीएल के डीटी अजय कुमार, ईसीएल के डीटी नीलेंदु कुमार सिंह और नीलाद्री रॉय, एनसीएल के डीटी सुनील कुमार सिंह, सीएमपीडीआई के सतीश झा, सीसीएल के जीएम विमल कांत शुक्‍ला, इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ इंजीनियर्स (सिविल) के चीफ इंजीनियर सुनील कुमार वर्मा शामिल हैं।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।