ब्रिटिश उच्चायोग के अधिकारियों ने किया सीएमपीडीआई का दौरा

झारखंड
Spread the love

रांची। कोलकाता स्थित ब्रिटिश उच्चायोग के अधिकारियों ने कोल इंडिया की सहायक कंपनी सीएमपीडीआई का दौरा किया। इसमें नियाल अहर्न, प्रथम सचिव व्यापार और अनुप नारायणन, वरीय व्यापार सलाहकार (कृषि, कृषि प्रौद्योगिकी, रिस्पांसिबल माइनिंग, समुद्री, इंजीनियरिंग और  विनिर्माण क्षेत्र), ब्रिटिश उप उच्चायोग, कोलकाता, बिजनेस एंड ट्रेड विभाग शामिल थे। सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार और संस्थान के अन्य उच्चाधिकारियों से संभावित व्यापार सहयोग से संबंधित चर्चा की।

सीएमपीडीआई ने खनन प्रौद्योगिकियों, सतही कोयला गैसीकरण और नवीकरणीय, स्मार्ट खनन और सुरक्षा, फ्यूजिटिव मिथेन उत्सर्जन और दुर्लभ और महत्वपूर्ण खनिजों जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के लिए पहचाने गए संभावित क्षेत्रों को प्रस्तुत किया और बातचीत के दौरान इन विषयों से संबंधित प्रश्न उठाए गए। नियाल अहर्न ने हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

इस मौके पर सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी) अजय कुमार, निदेशक (तकनीकी/ईएस) सतीश झा, निदेशक (तकनीकी/आरडीएंडटी) अच्युत घटक, महाप्रबंधक (टीएस/पीआर) संजय कुमार दुबे एवं सीएमपीडीआई के अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8