धनबाद। भारतीय मजदूर संघ के दो दिवसीय सत्र का आगाज कोलनगरी धनबाद के जुबली हॉल में क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने दीप जलाकर किया। बीएमएस की 93वीं कार्य समिति की बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई।
इसमें असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के हक की कैसे रक्षा हो। वैसे मजदूर जो दैनिक ठेका पर काम करते हैं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, रिक्शा चालक, ठेला चालक सभी के हितों की रक्षा की बात पर मुख्य रूप से चर्चा हुई। कर्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बलिराम यादव ने कहा कि, भारतीय मजदूर संघ हमेशा से मजदूरों के हितों की रक्षा की बात करता रहा है।
वहीं बीएमएस के महामंत्री ने कार्यसमिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि मजदूर के हक की बात का मतलब हर वो व्यक्ति है, जो काम कर रहा है। चाहे वो ऑफिस में बैठा बाबू हो या खेत में काम करता मजदूर, किसी के भी हितों का हनन न हो। वहीं प्रदेश संगठन मंत्री ने कहा कि, बीएमएस का एक ही नारा है, राष्ट्र हित, उद्योग हित, मजदूर हित के साथ-साथ हमें अपने काम का पूरा दाम मिले, इसे हम लेके रहेंगे।
मौके पर महामंत्री राजीव रंजन सिंह, मंत्री संजय चक्रवर्ती, अंगद उपाध्याय, वित्त सचिव चंदन कुमार प्रसाद, प्रदेश संगठन मंत्री ब्रजेश कुमार, कार्यकारिणी सदस्य सत्यनारायण सिंह, झारखंड प्रदेश मीडिया प्रभारी सरोज कुमार आचार्या आदि मौजूद रहे।