रांची। एमएसीपी संघर्ष मोर्चा की पहल पर राज्य के प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक संगठनों की स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्रभारी सचिव उमा शंकर सिंह के साथ 13 फरवरी को गहन वार्ता हुई। मौके पर राज्य के शिक्षक की समस्या एवं राज्य में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के तमाम पहलुओं पर चर्चा हुई।
बैठक में संगठनों ने बिहार के शिक्षकों और राज्य के कर्मचारियों के समान सभी संवर्ग के शिक्षकों को भी एमएसीपी का लाभ देने के संबंध में एकमत से सचिव से आग्रह किया। शिक्षकों की वर्षों से लंबित प्रोन्नति, प्रधानाध्यापक विहीन हो चुके विद्यालय, छठे वेतनमान के अनुरूप उत्क्रमित वेतनमान, गृह जिला स्थानांतरण, राज्य के माध्यमिक विद्यालयों में ऊर्दू शिक्षकों को पदस्थापित करने, मध्याह्न भोजन योजना में विभागीय अनियमितता, शिक्षकों की सेवानिवृत्ति उम्र 60 से 62 वर्ष किए जाने की मांग की।
शिक्षकों की बायोमेट्रिक उपस्थिति में निजी मोबाइल का उपयोग की बाध्यता समाप्त करते हुए राज्य सरकार द्वारा स्थापित आधार बेस्ड बायोमेट्रिक नियमावली-2015 के अनुरूप राज्य के विद्यालयों में गुणवत्तायुक्त डिवाइस एवं स्कैनर उपलब्ध कराते हुए उपस्थित दर्ज करने की व्यवस्था यथाशीघ्र लागू कराने, शिक्षकों के ग्रीष्मावकाश को समाप्त करते हुए 33 दिनों की अर्जित अवकाश एवं अवकाश के दिनों में शिक्षकों को पाठ्य निर्माण, विभागीय प्रशिक्षण आदि की व्यवस्था करने सहित गुणवत्तापूर्ण शिक्षण व्यवस्था के लिए विद्यालयों में उचित माहौल की व्यवस्था उपलब्ध करने की मांग की गई।
उत्क्रमित उच्च विद्यालयों के शिक्षकों के लंबित वेतन भुगतान करने, माध्यमिक विद्यालयों में नामांकित उर्दू छात्रों के विद्यालयों में उर्दू शिक्षकों की पदस्थापन, राज्य के विद्यालयों को योजना मद से गैर योजना मद में किए जाने का संकल्प यथाशीघ्र जारी करने पर सचिव को सम्मिलित रूप से सभी शिक्षक संगठनों ने मांग की।
संयुक्त शिक्षक मोर्चा के प्रदेश संयोजक अमीन अहमद एवं अरुण कुमार दास ने शिक्षा हित में सभी मांगों को पूर्ण करते हुए गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने की बात कही। शिक्षकों के मुताबिक सचिव ने एमएसीपी समेत सभी मांगों का जल्द निदान करने पर बात कही।
आज के वार्ता में विभिन्न संवर्ग के शिक्षक संगठन के प्रतिनिधियों में अमरनाथ झा, राजेंद्र शुक्ला, अमीन अहमद, विजय बहादुर सिंह, अरुण कुमार दास, आशुतोष कुमार, गंगा प्रसाद यादव, राम मूर्ति ठाकुर, अनूप केसरी, नसीम अहमद, मकसूद जफर हादी, नरेंद्र यादव बाबूलाल झा, दिलीप कुमार राय, कन्हैया ठाकुर, शैलेंद्र झा समेत कई शिक्षक प्रतिनिधि शामिल थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।