ऑल इंडिया पोस्टल/आरएमएस पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक, हुए ये निर्णय

झारखंड
Spread the love

रांची। ऑल इंडिया पोस्टल/आरएमएस पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक 10 फरवरी को हुई। इसकी अध्‍यक्षता केडी रॉय व्यथित ने की। एसोसिएशन के सदस्य कन्हैया तिवारी के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

बैठक में स्टेट सचिव एमजेड खान ने 28 जनवरी को डाक निदेशक से एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल के भेंट की जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि पोस्टमैन के जनवरी ’96 से बकाया भुगतान नहीं करने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। डाक निदेशक ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि शीघ्र इन मुद्दों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा किया जाएगा।

राज्‍य सचिव ने अपर निदेशक (सीजीएचएस, रांची) के साथ 8 फरवरी को जोनल एडवाइजरी कमेटी की बैठक में हुई प्रगति का ब्योरा दि‍या। कहा कि दो माह के अंदर एएलसी (Authorised Local Chemist) का टेंडर कर दिया जाएगा। पेंशनर्स के मेडिकल क्लेम के भुगतान पर अपर निदेशक ने कमेटी को आश्वस्त किया कि इस मुद्दे को बिना विलंब के निपटाया जाएगा।

जोनल मीटिंग में सीजीएचएस की ओर से डॉ सोनाली भट्टाचार्य, अपर निदेशक डॉ एके सिंह एवं सीएमओ डॉ हिमालय कुमार झा के अलावा एसोसिएशन की ओर से एमजेड ख़ान, जी चौधरी, केपी मिस्त्री आदि उपस्थित थे।

बैठक में निर्णय लिया गया कि अगली होने वाली जोनल मीटिंग में सूचीबद्ध हॉस्पिटल के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे, ताकि इन अस्‍पतालों में सीजीएचएस लाभार्थियों के साथ हो रही असुविधाओं पर भी चर्चा हो। नियमित मीटिंग के आयोजन पर भी सहमति बनी।

बैठक को राज्य अध्यक्ष साधन कुमार सिन्हा, कार्यकारी अध्यक्ष बिपिन कुमार चौधरी, मंडल सचिव गौतम विश्वास, एसपी मंडल ने भी संबोधित किया। मौके पर सदस्यता अभियान जारी रखने का भी निर्णय लिया गया।

बैठक में त्रिलोकी नाथ साहू, गणेश डे, रफी अहमद, सुखदेव राम, हरे राम तिवारी, रमेश दुबे, आरबी बैठा, बी बारा, जयराम प्रसाद, चंदेश्वर राम, रामचंद्र प्रसाद, डी साहू, बलदेव साहू आदि मौजूद थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।