आजसू पार्टी ने कांके बीडीओ व सीओ को सौंपा ज्ञापन, रखी ये मांगें

झारखंड
Spread the love

रांची। कांके प्रखंड आजसू पार्टी के शिष्‍टमंडल ने बीडीओ विजय कुमार और सीओ जय कुमार राम को गुरुवार को ज्ञापन सौंपा। इसमें उल्‍लेखित मांगों का जनहित में शीघ्र निष्पादन करने की मांग की। प्रखंड अध्यक्ष लाल अमन शाहदेव ने प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्‍व किया।

अंचल अधिकारी को दिये ज्ञापन में पार्टी ने लंबित दाखिल खारिज के शीघ्र निष्पादन, खतियान सुधार व ऑंनलाइन पंजी 2 सुधार के लंबित मामले का यथाशीघ्र समाधान, कार्यालय में पदस्थापित राजस्व उपनिरीक्षक व पदाधिकारियों की प्रतिदिन उपस्थिति, दाखिल खारिज व सुधार के नाम पर पैसे की मांग को लेकर हो रहे व्यापक भ्रष्टाचार, पंजी 2 में छेड़छाड़ करने वाले के विरुद्ध कारवाई करने, आम नागरिकों को बालू, गिट्टी सरकारी दर पर देने की मांग की।

इस संबंध में सीओ जय कुमार राम ने कहा कि अंचल के रैयतधारी दलाल से संपर्क नहीं करे। मुझसे सीधा संपर्क कर सकते है। दाखिल खारिज व सुधार संबंधी कार्य के लिये कहीं भी एक पैसा देने की जरूरत नहीं है।

वहीं, बीडीओ विजय कुमार को दिये ज्ञापन में कहा कि अबुआ आवास में ग्राम सभा से पारित सूची को हटाकर वैसे लोगों को आवास दिया जा रहा है, जिन्हें पहले से आवास मिला हुआ है। कई का पक्का मकान भी है। ग्राम सभा से पारित सूची को हटाना ग्राम सभा का घोर अपमान है। जनप्रतिनिधियों में इससे घोर आक्रोश देखा जा रहा है।

सरकार गड़बड़ी को सुधार कर अविलंब योग्य लाभुकों को आवास आंवटित करे। भ्रष्टाचार और अनियमितता के मुद्दे को आजसू पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। 15 दिनों में मांगों पर विचार नहीं करने पर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष आजसू पार्टी उग्र आंदोलन को बाध्य होगी।

मौके पर केंद्रीय महासचिव प्रो. डॉ अशोक कुमार नाग, जिलाध्यक्ष संजय महतो, उपाध्यक्ष सफीउल्लाह अंसारी, बिरेंद्र तिवारी, महमूद आलम, सुरेंद्र महतो, मनोज महतो, नितेश कुमार, राजू नायक, आंनद महतो, बलराम नायक सहित कई थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8