
राजस्थान। देश पर कुर्बान होने की बातें आपने सुनी होगी, पर ऐसी बातें कभी कभार ही देखने सुनने को मिलती है। राजस्थान का एक बहादुर बेटा चार गोलियां लगने के बाद भी मरते दम तक आतंकियों से लड़ता रहा।
दरअसल, राजस्थान के झुंझुनू जिले का बहादुर सूबेदार राजेंद्र भांबू आतंकी हमले में लड़ाई के दौरान शहीद हो गए। ये लड़ाई जम्मू के राजौरी में हुई थी, जिसमें राजेंद्र ने देश की रक्षा करते हुए अपनी जान गवाई।
शहीद राजेंद्र फरवरी 1995 में सेना में भर्ती हुए थे और कुछ साल पहले ही सूबेदार बने थे। शहीद राजेंद्र कुमार देश के जाबांज सैनिक थे, उन्होंने करगिल युद्ध में भी देश के लिए लड़ाई लड़ी थी।
शहीद राजेंद्र कुमार 4 गोली लगने के बाद भी लगातार आंतकियों से लड़ते रहे। पांचवीं गोली उनके गर्दन पर लगी, जिससे इनकी जान चली गई। परिजनों का कहना है कि हमे गर्व है कि राजेंद्र देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए हैं।
बताते चलें कि, शहीद राजेंद्र कुमार के पिता भी सेना से हवलदार के पद से रिटायर हुए। पिता ने भी भारत पाक युद्ध में पाकिस्तान से लोहा लिया था।
झुंझुनूं के मालीगांव में हर घर से एक सदस्य फ़ौज में है और आगे भी कई लड़के देश की सेवा करने की इच्छा रखते हैं। शहीद राजेंद्र की 2 बेटियां हैं और एक बेटा है।