Ranchi: ईडी की टीम पहुंची मुख्यमंत्री आवास, थोड़ी देर में हेमंत से होगी पूछताछ

झारखंड
Spread the love

रांची। बड़ी खबर आ रही है, ईडी की टीम राजधानी रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंच चुकी है। ऐसे में कहा जा सकता है, झारखंड की राजनीति में आज बड़ा दिन है।

ईडी की टीम बुधवार को रांची में सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ करेगी। सीएम आवास के बाहर सुरक्षा कड़ी रखी गई है। ईडी की टीम दोपहर 1 बजे सीएम आवास पहुंच गई है।

वहीं, सत्तारूढ़ झामुमो ने भी ईडी की कार्रवाई के विरोध की तैयारी की है। सोरेन के आवास, राजभवन और ईडी कार्यालय के 100 मीटर के दायरे में सीआरपीसी के तहत धारा 144 लागू कर दी गई है।

यह प्रतिबंधात्मक आदेश रात 10 बजे तक लागू रहेगा। इस दौरान किसी भी प्रकार के धरना या प्रदर्शन पर रोक लगाई गई है। प्रशासन कड़ी नजर रख रहा है।