PM मोदी ने ‘नमो नवमतदाता सम्मेलन’ को किया संबोधितः कहा- ‘आपका एक वोट तय करेगा भारत की दिशा’

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तिथियों का एलान कभी भी हो सकता है। ऐसे उम्मीद की जा रही है कि, फरवरी में इसकी घोषणा हो सकती है। इसको लेकर विभिन्न पार्टियां अपने-अपने तरीके से तैयारियां कर रही हैं।

इसी कड़ी में लोकतंत्र में प्रत्येक वोट के महत्व पर जोर देते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को युवा मतदाताओं से विशेष आग्रह करते हुए कहा कि जब देश 2047 तक ‘विकसित भारत’ बनने के लिए काम कर रहा है, तो आपका वोट तय करेगा कि भारत की दिशा क्या होगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार दिन रात काम कर रही है।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘नमो नवमतदाता सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अंतरिक्ष, रक्षा, विनिर्माण, प्रौद्योगिकी, नवाचार और कई अन्य क्षेत्रों में हम अगले कुछ वर्षों में कहां पहुंचेंगे, यह सब युवाओं पर निर्भर करेगा।

हमारी गति, दिशा, दृष्टिकोण–यह सब आप ही तय करेंगे। आपके लिए क्या संभावनाएं होंगी, इसकी जिम्मेदारी उन पर होगी जो इस दौरान देश को संभालेंगे। ऐसी स्थिति में, यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी कि वे लोग ठीक से चुने जाएं, आपके वोटों पर भी निर्भर करता है। आपका एक वोट और देश के विकास की दिशा आपस में जुड़ी हुई है।”

इसके अलावा, पीएम मोदी ने कहा कि जब स्थिर सरकार होती है, तो देश के लिए बड़े फैसले लेना आसान हो जाता है। पीएम ने कहा, “आपका एक वोट भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना देगा। आपका एक वोट भारत में बहुमत और स्थिर सरकार लाएगा। आपका एक वोट डिजिटल क्रांति को और अधिक ऊर्जा देगा।

जब देश में एक स्थिर सरकार होगी देश बड़े फैसले लेता है, दशकों से चली आ रही समस्याओं का समाधान करके आगे बढ़ता है। हमारी बहुमत वाली सरकार ने धारा 370 हटाकर जम्मू-कश्मीर में दशकों का इंतजार खत्म किया। ये हमारी सरकार हैस जिसने चार दशक का इंतजार खत्म किया है। ‘वन रैंक वन पेंशन’ बनाकर देश के जवानों को हमने लागू किया। जीएसटी जैसी आधुनिक कर प्रणाली। हमारी सरकार ने नारी शक्ति बनाकर महिलाओं का इंतजार खत्म किया।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत आज दुनिया को दिखा रहा है कि प्रकृति की रक्षा करते हुए विकास कैसे किया जा सकता है। उन्होंने कहा, “भारतीय रेलवे ने 2030 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य रखा है। हमने वर्ष 2070 तक शुद्ध शून्य उत्सर्जन का भी लक्ष्य रखा है। आज भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर जोर दिया जा रहा है। आपके पास प्रेरणा भी है और इनोवेशन भी। मेरी प्राथमिकता युवा हैं…आपके सपने मेरे संकल्प हैं।”

पीएम मोदी ने कहा कि युवाओं का हर सपना पूरा हो इसके लिए, सरकार दिन-रात काम कर रही है। मुझे हमेशा देश के युवाओं पर विश्वास रहा है।’ सबसे अधिक। हमने एक स्टार्ट-अप बनाकर आपके लिए बिजनेस के दरवाजे खोल दिए हैं। हमने बैंकों से बिना गारंटी के ऋण लेने की सुविधा प्रदान की।

प्रधान मंत्री ने ‘परिवारवाद’ पर भी बात की और मतदाताओं से उन पार्टियों को हराने का आग्रह किया जो अभी भी इस पर निर्भर हैं। उन्होंने कहा, “भाई-भतीजावाद एक ऐसी बीमारी है, जो देश के युवाओं को आगे बढ़ने से रोकती है। पारिवारिक पार्टियों में दूसरे युवा कभी आगे नहीं बढ़ पाते। उनके नेताओं की सोच युवा विरोधी है। इसलिए आपको अपनी ताकत से ऐसी वंशवादी पार्टियों को हराना है।”